पैसों की कमी की वजह से बिगड़ रहा शादी का बजट, तो इन दस्तावेजों से ले जायें पैसा वेडिंग लोन

What is Wedding Loan: इन दिनों शादी का सीजन हर जगह जोरों शोरों से चल रहा है। शादी हर किसी के लिए उनके जीवन में आया एक ऐसा मौका होता है, जिसे वह पूरी धूमधाम से बिना किसी बजट के बारे में सोचें इंजॉय करना चाहते हैं। हालांकि ऐसे में कई बार जेब का बजट धूमधाम वाली शादी के इरादे को पानी में बहा देता है। ऐसे में अगर आपका बजट भी आपकी धूमधाम वाली शादी के आड़े आ रहा है, तो आइए हम आपको वेडिंग लोन के बारे में बताते हैं, जिसमें कुछ दस्तावेज दिखाकर आप अपनी शादी के लिए लोन (Wedding Loan) उठा सकते हैं और धूमधाम वाली मनपसंद शादी रचा सकते हैं।

Wedding Loan

वेडिंग लोन लेकर करे धूमधाम वाली शादी

भारत में शादियों में लोग पैसा पानी की तरह बहा देते हैं। देश के हर कोने में छोटी से छोटी शादी में लाखों और बड़ी से बड़ी शादी में करोड़ों रुपए खर्च हो जाते हैं। ऐसे में कई बार लोगों को शादी के लिए उधार लेने पर भी मजबूर होना पड़ता है। ऐसे में कई बार लोग उधार के लिए 10 जगहों पर चक्कर भी काटते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें उधार नहीं मिल पाता। ऐसे हालातों में अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप बड़ी आसानी से वेडिंग लोन के लिए अप्लाई कर अपनी शादी को धूमधाम से मना सकते हैं।

क्या होता है वेडिंग लोन (What Is Wedding Loan)

मौजूदा समय में देश में कई ऐसे बैंक है जो शादी के लिए वेडिंग लोन ऑफर करते है। दरअसल बैंक पर्सनल लोन की ही एक कैटेगरी में वेडिंग लोन भी लोगों को मुहैया कराते हैं। वेडिंग लोन लेकर लोग अपनी शादी के खर्चे को मैनेज कर सकते हैं। हालांकि वेडिंग लोन के लिए कुछ दस्तावेज की भी खासतौर पर जरूरत होती है।

Wedding Loan

वेडिंग लोन के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है (Wedding Loan Required Documents)

  • अगर आप भी वेडिंग लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो जान लें कि बिना इन दस्तावेजों के आपकों वेडिंग लोन नहीं मिलेगा।
  • वेडिंग लोन के लिए आपको अपनी पहचान साबित करने के लिए पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा, जिसमें आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या पासपोर्ट कुछ भी दिखा सकते हैं।
  • इसके साथ ही आपको एड्रेस प्रूफ के दस्तावेज भी जमा करने होंगे। जिसमें आप आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या पासपोर्ट दिखा सकते हैं।
  • साथ ही 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट भी बैंक में जमा करना अनिवार्य है।
  • इसके सभी दस्तावेजों को जमा करने के बाद आप आसानी से बैंक से लोन ले सकते हैं और शादी कर सकते हैं।
Kavita Tiwari