बदलते दौर के साथ लोगों के एंटरटेनमेंट का नजरिया भी बदल रहा है। ऐसे में इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंटरटेन होना आजकल खासा ट्रेंड में है। यही वजह है कि फिल्मों को अब सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर भी रिलीज किया जाता है। फिल्मों से अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इन दिनों वेब सीरीज (Web Series) का ट्रेंड खासा चर्चित है। अगर आप भी वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं, तो बता दें कि आपको फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म अल्ट बालाजी (New Web Series On Alt Balaji) पर कई ऐसी वेब सीरीज मिलेंगी, जो आपको पसंद आएंगी। ऐसे में कई वेब सीरीज ऐसी भी हैं, जिनमें बोल्ड कंटेंट पर परोसे गए हैं। ध्यान रखें कि इन वेब सीरीज को कभी भी फैमिली के साथ बैठकर देखने की गलती ना करें।
इन वेब सीरीज में है बोल्डनेस की हर हद पार
इस लिस्ट में क्राइम एंड कन्फेशन नाम की एक वेब सीरीज है। इसमें आपको प्यार, लालच और नफरत के पहलू को बारीकी से समझाया गया है।
लिस्ट में अगला नाम बेबी कम ना वेब सीरीज का है। इस वेब सीरीज के बोल्ड सींस को लेकर काफी चर्चाएं रह एक समय में सुर्खियों में रह चुकी है। बता दे यह वेब सीरीज साल 2018 में रिलीज हुई थी।
इस लिस्ट में प्रिया बैनर्जी और राजीव सिद्धार्थ स्टार वेब सीरीज बेकाबू का नाम भी शामिल है। इस वेब सीरीज में बोल्ड सीन की भरमार है। बता दे इस वेब सीरीज के अब तक 2 सीजन आ चुके हैं और दोनों ही सीजन खासा ट्रेंड भी कर चुके हैं।
इस लिस्ट में अगला नाम ओल्ड बालाजी की वेब सीरीज वर्जिन भास्कर का है। यह वेब सीरीज खासा पॉपुलर रही है। इसके दो सीजन आ चुके हैं, जिसमें बोल्ड सीन की भरमार है।
इसमें एक वेब सीरीज पांच मेडिकल इंटर्न्स के बीच फिल्माई गई वेब सीरीज भी है ।जिसका नाम एल. एस. डी. यानी लव, स्कैंडल एंड डॉक्टर्स है। इस वेब सीरीज में कई इंटिमेट सीन दिखाए गए हैं।