Aaj Ka Mausam In Bihar: बिहार के कुछ जिलों में मानसून ने दस्तक दे दी है, जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल गई है। जहां एक तरफ लगातार चल रही लू से मौत के आंकड़े बिहार में बढ़ते जा रहे हैं, तो वही अररिया, किशनगंज और सुपौल में वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है। यहां बारिश के बाद जहां लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी, तो वही वज्रपात के चलते लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की गई है। इसके अलावा बात बिहार के अन्य जिलों की करें तो बता दें कि सीवान, सारण, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, मधेपुरा, पूर्णिया और सहरसा समेत कई जिलों में वज्रपात को लेकर संभावना जताई गई है। वहीं कई इलाकों में आसमान में बादल भी छाए रहेंगे।
6 जिलों में हीटवेव अलर्ट जारी
जहां एक ओर राज्य के कुछ जिलों में बारिश के साथ लोगों को गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं 6 जिलों को लेकर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से सीवियर हीटवेव का अनुमान जताया गया है। इस लिस्ट में रोहतास, बक्सर, अरवल, भोजपुर, औरंगाबाद और कैमूर का नाम शामिल है। इसके अलावा 3 जिलों जहानाबाद, गया और नवादा में भी सामान्य हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। कई जिलों में हीटवेव की वजह से लोगों से घर से बाहर ना निकलने की अपील भी की गई है और साथ ही कहा गया है कि वह पूरे समय खुद को हाइड्रेट जरूर रखें। बच्चे, बुजुर्ग एवं गर्भवती महिलाएं बाहर जाने से परहेज करें।
अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/UUaJCZJvcL
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 19, 2023
बता दें कि 24 घंटे में सर्वाधिक तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह तापमान औरंगाबाद जिले का था, जहां सोमवार का दिन सबसे गर्म जिले के तौर पर दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बिपरजॉय तुफान का असर बिहार में नहीं देखने को मिल रहा, जिसके चलते मानसून के आने में देरी तो हुई है लेकिन अब अगले 2 से 3 दिन में मानसून तेजी से राज्य के बाकी जिलों में भी बढ़ेगा।
मौसम अलर्ट: बिहार के निम्न जिलों में 20.06.2023 से 21.06.2023 को गर्म हवा, वज्रपात एवं भारी बारिश की संभावना ।@BiharDMD#BiharDisasterManagementDept#BiharStateDisasterManagementAuthority pic.twitter.com/z1enJ3M8Fg
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) June 19, 2023
लगातार बढ़ रहा लू से मरने वालों की संख्या
जहां एक ओर बिहार में मानसून दस्तक दे चुका है, तो वह है राज्य के बाकी हिस्सों में लू से मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। बता दे अब तक 81 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि प्रशासन 20 लोगो की मौत को लेकर पुष्टि कर रहा है। भीषण गर्मी से लोगों के बीमार होने का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है, इस लिस्ट में पटना, बक्सर, औरंगाबाद और गया खास तौर पर शामिल है। यहां अब तक दर्जनभर लोगों की मौत लू के कारण हो चुकी है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से सूरज के बढ़ते तापमान के कारण घर में रहने और खुद को हाइड्रेट करने की अपील की है। मौसम विभाग का कहना है कि घर से अगर बाहर निकले, तो समय-समय पर खुद को पानी, जूस, नारियल पानी आदि से हाइड्रेट रखें।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024