Bihar Weather Altet: बिहार के कई जिलों में बारिश, 23 जिलों में आंधी-ठनका अलर्ट, जाने अपने शहर का हाल

Bihar Weather Today, Today Weather Alert: बिहार के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बिगड़ता जा रहा है। एक ओर जहां गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, बेगूसराय, सीतामढ़ी, वैशाली, समस्तीपुर, शिवहर और दरभंगा सहित कई जिलों में आज सुबह बारिश से मौसम सुहाना हो गया। तो वहीं राजधानी पटना में बीते कई घंटों से बादल छाए हुए हैं। राज्य के कई हिस्से चिलचिलाती धूप से बेहाल है। आम जनजीवन इससे बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। वहीं मौसम विभाग ने कई जिलों को लेकर वज्रपात भी जारी कर दिया है और लोगों से जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील भी की है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

लगातार बिगड़ते मौसम के मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि 23 जिलों में आंधी-पानी और ठनका के कारण हालात कभी भी खराब हो सकते हैं। इस लिस्ट में सुपौल, सहरसा, अररिया, मधेपुरा सहित कई जिलों का नाम शामिल है। इन जिलों को लेकर मौसम विभाग ने बारिश के साथ-साथ तेज आंधी और गर्जन का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही है।

लू को लेकर ऑरेज अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र पटना द्वारा साझा जानकारी में इन राज्यों में लू के हालातों को देखते हुए पहले ही ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं राज्य के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहने से हल्की से मध्यम बारिश को लेकर संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की दस्तक से पहले प्री-मानसून लोगों को चिलचिलाती गर्मी से काफी राहत दे सकता है।

मालूम हो कि मौसम विभाग ने 23 मई से 26 मई के बीच में गर्जन और वज्रपात के साथ-साथ ओलावृष्टि और आंधी-तूफान को लेकर भी पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि बिगड़ते मौसम को देखते हुए जनजीवन को पहले से अलर्ट रहने की जरूरत है। खास तौर पर किसानों को इन हालातों में खेतों में जाने से परहेज करना चाहिए। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 27 मई से मौसम एक बार फिर सामान्य हो सकता है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान हुई ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हो सकता है। ऐसे में किसानों को पहले से ही बचाव करने की जरूरत है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।