Rain Alert In Bihar : बिहार में मानसून की सक्रियता लगभग तमाम जिलों में नजर आ रही है। कहीं छिटपुट बारिश हो रही है तो कहीं झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने मंगलवार को पूरे बिहार में वज्रपात यानी ठनका के साथ-साथ मेघगर्जन को लेकर अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों से मौसम को देखते हुए ही घर से बाहर निकलने की अपील भी की है। इस दौरान विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकतर जिलों में एक-दो जगह पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है।
11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी (Rain Alert In Bihar)
मौसम विभाग केंद्र पटना ने बिहार के 11 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस दौरान विभाग की रिपोर्ट में मुजफ्फरपुर और पूर्णिया समेत 6 जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है, जबकि 5 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही हैष वहीं राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में बूंदाबांदी का दौड़ जारी रहेगा।
इन जिलों में जमकर बरसेगा बदरा
मानसून की सक्रियता को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि मंगलवार को मधुबनी, सीतामढ़ी, सहरसा, पूर्णिया ,कटिहार, मुजफ्फरपुर में एक-दो स्थानों पर अति बारिश होने की संभावना है। वही किशनगंज, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, वैशाली और सारण में कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान राजधानी पटना में भी मंगलवार को कई जगहों पर मध्यम से लेकर तेज बारिश की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
क्या कहते है मौसम वैज्ञानिकों
वही मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी दक्षिण बिहार एवं इसके आसपास से उतरी बांग्लादेश तक एक चक्रीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। साथ ही मानसून ट्रफ गोरखपुर, भागलपुर और मालदा से होते हुए आगे गुजर रहा है। इसके प्रभाव से उत्तर बिहार के सभी जिलों के ज्यादातर हिस्सों में और दक्षिण बिहार के लगभग सभी जिलों में बारिश की संभावना है।
ये भी पढ़ें- तमिलनाडु से बिहार लाये गए मनीष कश्यप, हुई फूलों की वर्षा; मां और भाई से भी हुई मुलाक़ात
मालूम हो कि अगस्त महीने में मानसून की पूरी सक्रियता होने के बावजूद भी राज्य में बारिश बीते सालों के मुकाबले 40% कम हुई है। इस सीजन में 7 अगस्त तक राज्य में 560.4 मिलीमीटर की बारिश होनी चाहिए थी, जिसके मुकाबले इस साल 320.3 मिलीमीटर ही बारिश हुई है। इस दौरान राज्य के 21 जिले तो ऐसे हैं, जहां बारिश की कमी 40% से लेकर 80% के बीच रही है।