बिहार में अगले 72 घंटे तक इन जिलों में जोरदार बारिश की चेतावनी, फटाफट देखें अपने शहर का मौसम

Weather Report Today: बिहार के अधिकतर जिलों के एक-दो शहरों में वज्रपात और मेIगर्जन को लेकर मौसम विभाग की ओर से पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा मौसम विभाग में पटना समेत दक्षिणी भागों के कुछ स्थानों पर बादल छाए रहने की संभावना भी जताई है। वहीं कुछ में मैगज़ीन के साथ हल्की से लेकर मध्यम बारिश तक की संभावना जताई गई है। ऐसे में आज आप घर से बाहर निकलने से पहले मौसम विभाग के द्वारा जारी किए गए अपने शहर के हाल का ब्यौरा जरूर ले लें।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

बिगड़े मौसम के मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग में रविवार को राजधानी पटना समेत उत्तरी व दक्षिणी भागों में कुछ स्थानों पर सामान्य से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। वहीं बीते 24 घंटे में नालंदा जिले के हरनौत में 99 मिलीमीटर सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई। इस दौरान राजधानी पटना में 3.3 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि आसपास के कई शहरों में बीते 24 घंटे के दौरान लगातार रुक-रुक कर बारिश दर्ज की गई।

बारिश को लेकर अलर्ट पर निगम अधिकारी

कहीं रुक-रुक कर तो कहीं झमाझम हो रही बारिश को लेकर नगर निगम अधिकारी और कर्मचारी पहले से ही अलर्ट पर आ गए हैं। तेजी से पानी निकासी के लिए जगह-जगह मैनहोल के ढक्कन खोल दिए गए हैं। इसके साथ ही नगर आयुक्त इस बात पर भी निगरानी रखे हुए हैं कि कहीं भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न ना हो। साथ ही सभी वार्डों में भ्रमण कर पानी के ठहराव वाले स्थलों पर पानी की निकासी को लेकर नगर निगम कड़ी नजर बनाए हुए हैं।

कैसा है उत्तर बिहार का मौसम

अब बात उत्तर बिहार के मौसम की करें तो बता दें कि यहां पर 7 से 8 अगस्त तक ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विभाग ने 9 अगस्त तक के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए लोगों को पहले से ही अलर्ट पर रहने की सलाह दी है। बता दे उत्तर बिहार के ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। इस लिस्ट में शिवहर, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और सीतामढ़ी का नाम शामिल है। वही इन जिलों के कुछ शहरों में बीते 24 घंटे में 50 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई है।

Kavita Tiwari