Weather Update: बिहार में मानसून बना रुठा फूफा! दस्तक के बाद भी नहीं हुई बौछार, तरसे लोग- आखिर कब होगी बारिश?

Today Weather Update: बिहार के दक्षिण पश्चिमी में मानसून ने 12 जून को ही हो दस्तक दे दी थी, लेकिन एक दिन की बौछार के बाद मानसून रूठा नजर आ रहा है। वही उत्तर बिहार के उत्तर पूर्व और उत्तर मध्य के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई है, लेकिन बाकी के सभी जिलों में तापमान लगातार ऊपर जा रहा है, जिसके चलते लोग भीषण गर्मी के प्रकोप को झेल रहे हैं। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि 18 जून तक दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों में भीषण गर्मी व उत्तरी बिहार के कुछ जिलों में लू जैसे हालात बने रहेंगे। ऐसे में लोगों को 18 जून के बाद ही कुछ हद तक राहत मिलने की संभावना है।

इन जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट जारी

लगातार बिगड़ते मौसम के मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग ने 30 जिलों में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की है। बिहार के दक्षिण-पश्चिम इलाके के औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, भोजपुर और अरवल जिले में भीषण गर्मी के साथ लू की चेतावनी जारी की गई है। वहीं दक्षिणी पूर्वी चंपारण नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, बांका, जमुई, खगड़िया, जिलों में अत्यंत गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए मौसम का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

इसके साथ ही मौसम विभाग ने गया, जहानाबाद, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मुंगेर, पूर्णिया, कटिहार और भागलपुर में भीषण गर्मी को लेकर चेतावनी जारी की है। भीषण गर्मी और लू के साथ-साथ उमस की चेतावनी जारी करने वाले जिलों में राजधानी पटना, नालंदा, शेखपुरा और गया का नाम भी शामिल है।

ये भी पढ़ें-मिनी दार्जिलिंग बना बिहार का पूर्णिया, मौसम है सुहाना, इन जगहों को लेकर मौसम विभाग ने चेताया

मौसम विभाग द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक सिर्फ राज्य के 5 जिले सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा और मधेपुरा जिले में हल्की या मध्यम स्तर की बारिश को लेकर पूर्वानुमान जताया गया है। शेष सभी जिलों में तापमान में वृद्धि जारी रहेगी। 18 जून यानी रविवार तक स्थिति में किसी तरह का कोई बदलाव मिलने की संभावना नहीं है।

मौसम विभाग ने की लोगों से अपील

भीषण गर्मी और लू के कारण मौसम के प्रकोप को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में अत्यंत भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है। वहीं लोगों से अपील भी की है कि वह बेवजह घर से बाहर ना निकले। साथ ही कमजोर लोग ,छोटे शिशु और पुरानी बीमारी वाले बुजुर्ग मौसम के प्रकोप से बचने के लिए खुद को हाइड्रेट रखें और धूप में जाने से सावधानी बरतें।

ये भी पढ़ेंबिहार सरकार ने लॉंच किया ‘मौसम बिहार ऐप’, अब आसानी से मोबाइल पर देख सकेगें अपने गांव-शहर के मौसम का हाल

इसके साथ ही मौसम विभाग ने गर्मी के प्रकोप को देखते हुए पशु, बागवानी और फसल पर भी प्रभाव की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने किसानों को दोपहर में पशु चराने और खेती करने से बचने की सलाह दी है और साथ ही लोगों से पशुओं का ख्याल रखने की भी बात कही है।

Kavita Tiwari