Bihar Weather Forecast: बिहार के तमाम हिस्सों में मानसून की वापसी अब आफत बनती जा रही है। वहीं मौसम विभाग में राजधानी पटना में हो रही लगातार बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। इस दौरान पटना मौसम विभाग ने मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सारण, वैशाली में भारी बारिश के चलते येलो अलर्ट पहले ही जारी कर दिया है। इसके साथ ही मौसम विभाग में कुछ जिलों में बारिश की रफ्तार आज से कम होने के पूर्वानुमान भी जाता है।
कोसी पर मान रहा है आप बाढ़ का खतरा
जहां एक ओर मौसम विभाग ने कुछ जिलों में लगातार हो रही बारिश के चलते येलो अलर्ट जारी किया है, तो वहीं दूसरी ओर तेज बारिश की वजह से कोसी के इलाकों पर भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। बिहार के साथ-साथ नेपाल में भी लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में वहां से भी पानी छोड़ा जा रहा है। इसके लिए कोसी बैराज के 56 गेट खोल दिए गए हैं, जिसके चलते अब कोसी के इलाकों में बाढ़ का खतरा लोगों के लिए नई आफत बन सकता है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक तराई सहित नेपाल के पहाड़ी इलाकों में भी लगातार दो दिन से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से एक बार फिर कोसी का रूद्र रूप नजर आ रहा है। शुक्रवार की सुबह से बैराज से कोसी नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव दर्ज किया जाने लगा है। इसके अलावा शुक्रवार की रात 9:00 बजे से 3 लाख 98 हजार 345 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज भी नोट किया गया है। अचानक से कोसी का जलस्तर बढ़ने से बैराज के 56 गेट खोल दिए गए हैं।
बता दे इससे पहले इसी साल 13 अगस्त की रात को 4 लाख 62 हजार 345 क्यूसेक वॉटर डिसचार्ज के साथ सभी गेट खोल दिए गए थे। वहीं अब तेज गति से बढ़ रहे वॉटर डिसचार्ज को देखते हुए अधिकारियों ने बांध पर कैंप करने के साथ-साथ उसकी निगरानी करना भी शुरू कर दिया है, ताकि समय रहते बाढ़ की स्थिति से निपटा जा सके। वही अधिकारी बार निरोध कार्यों का आकलन भी कर रहे हैं।
मौसम विभाग में जताया पूर्वानुमान
पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक वैशाली, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सारण, गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, सुपौल, समस्तीपुर, अररिया, मधुबनी, मधेपुरा, किशनगंज, कटिहार, सहरसा और पूर्णिया में 26 अगस्त यानी आज तक बारिश के आसार है, लेकिन धीरे-धीरे इन जिलों में अगले हफ्ते तक बारिश की रफ्तार धीमी हो जाएगी। वहीं बांका, जमुई, भागलपुर, अररिया और मुंगेर जिलों के कई स्थानों पर भी बारिश को लेकर पूर्वानुमान जाते गए हैं।
मौसम विभाग ने इन सभी जिलों में बारिश के पूर्वानुमान के साथ-साथ में मेघगर्जन और वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया है और साथ ही लोगों से मौसम को देखते हुए ही बाहर निकालने की अपील की है।