Weather Update: एक बार फिर से दिखेगा ठंड का कहर, इन राज्यों में पड़ेगा पाला, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: कई राज्यों में धूप निकलने से ठंड का असर कम हो गया है. उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में बारिश के बाद ठंड से राहत मिली है. इसी बीच मौसम विभाग का कहना है कि कुछ हिस्सों में फिर से ठंड लौट सकती है.

मौसम विभाग की माने तो ठंड अभी कुछ राज्यों के लोगों को परेशान करेगी. पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 9 और 10 फरवरी को सुबह के समय घने कोहरे की संभावना बन रही है वहीं अगले 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश और पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बन रही है.

उत्तराखंड में पड़ेगी कड़ाके की ठंड (Weather Update)

उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में 8 फरवरी को पाला पडने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो देश में किसी भी जगह 9 फरवरी के बाद से कोहरा नहीं होगा. 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश में शीतलहर की संभावना देखी जा रही है.

जम्मू कश्मीर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटे में बारिश और बर्फबारी की संभावना बन रही है. असम, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा और सिक्किम के कुछ जगहों पर अगले 24 घंटे में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि 8 फरवरी को देश की अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा.

whatsapp channel

google news

 

9 फरवरी के तटीय आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बारिश की शुरुआत हो सकती है. 10 फरवरी को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ विदर्भ के क्षेत्र में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 10 फरवरी को तेलंगाना, उड़ीसा और अंडमान निकोबार में भी हल्के स्तर की बारिश होने की संभावना है. 10 फरवरी को पूर्वोत्तर का पूरा क्षेत्र शुष्क रहेगा. 11 फरवरी को तेलंगाना और झारखंड के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.

Share on