बिहार(Bihar) के कई जिलों में अचानक तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिसके चलते राज्य के कई हिस्सों में ठंड बढ़ गई है। वही हाल ही में मौसम विभाग(Weather Forcast) द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक राज्य में अगले हफ्ते तक ठंड को लेकर चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग(Meteorological Department) के मुताबिक दिसंबर के तीसरे सप्ताह यानी 21 दिसंबर से बिहार में सर्दी अपने चरम पर हो सकती है। साथ ही मौसम विभाग ने जनवरी में शीतलहर को लेकर भी आसार जताए हैं।

बिहार मौसम विज्ञान केंद्र(Bihar Meteorological Center) ने बढ़ती ठंड को लेकर पूर्वानुमान जताया है कि- पिछले 4 दिनों में जिस तरह से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, ऐसे में ठंड तेजी से बढ़ सकती है। इसके साथ ही वायुमंडल के निचले हिस्से में भी उत्तरी-पश्चिमी हवा का बहाव लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते क्षेत्र में 5 दिनों से तापमान में तेजी से गिरावट होने की संभावना जताई जा रही है।
इन जगहों पर लगातार बढ़ रही ठंड
मालूम हो कि मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य के 11 शहरों में तापमान में तेजी से गिरावट आई है। आंकड़ों के मुताबिक गया में 0.5 डिग्री, औरंगाबाद में 0.5 डिग्री, पूर्वी चंपारण में 2.8 डिग्री, सुपौल में 0.4 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही आसपास के शहरों में भी पारा 10 डिग्री के आसपास पहुंच गया है, जिसके चलते ठंड बढ़ गई है।

राजधानी में भी बढ़ी ठंड
आंकड़ों के आधार पर अगर बात राजधानी पटना की करें तो यहां न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस, पूर्वी चंपारण में 10.7 डिग्री, सहरसा में 10.3 डिग्री, पूसा में 9.2 डिग्री, नालंदा में 10.9 डिग्री समेत कई जिलों में 10 डिग्री के आसपास तापमान दर्ज किया गया है। इसके चलते आसपास के सभी इलाकों में ठंड काफी ज्यादा है।

कई क्षेत्रों पर छाया कोहरे का कहर
वहीं मौसम विभाग का कहना है कि- रात में तापमान में और भी ज्यादा बदलाव दर्ज किया जा रहा है और तापमान 2 से 3 डिग्री नीचे गिर रहा है। यही कारण है कि गुरुवार को गया में सबसे अधिक ठंड दर्ज की गई। इसके तहत न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं पूर्वानुमान में यह भी कहा गया है कि 4 दिनों में आकाश में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी 300 मीटर तक पहुंच सकती है।
मौसम विभाग ने दर्ज किए ये आंकड़ें
इस दौरान मौसम विभाग ने विजिबिलिटी को लेकर अनुमान जताया कि सुबह के समय विजिबिलिटी 500 मीटर से 800 मीटर तक रिकॉर्ड की गई है। वही बात राज्य के बड़े शहरों की करें तो बता दे पटना में 9 डिग्री, गया में 7.6 डिग्री, भागलपुर में 11.7 डिग्री और पूर्णिया में 10.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। मौजूदा आंकड़ों के आधार पर मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले हफ्ते तक राज्य में ठंड बढ़ने के साथ तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा सकती है।