Weather Report: बिहार का मौसम कर रहा भेदभाव, कहीं मानसून की बारिश तो कही लू-आंधी; जानें आपके जिले का हाल?

Bihar Weather: देश के ज्यादातर राज्य इस समय भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं। बिहार भी गर्मी के इस कहर से अछूता नहीं है। भले ही बिहार के दक्षिण पश्चिम में मानसून ने सोमवार को दस्तक दे लोगों को राहत की सांस दी हो, लेकिन इसके बावजूद भी राज्य के कई जिले तपती गर्मी की मार झेल रहे हैं। इस लिस्ट में पटना, गया, शेखपुरा, भोजपुर, नालंदा, नवादा सहित कई जिलों के नाम शामिल है, जहां भीषण गर्मी के साथ पारा 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ चुका है। बिहार में मौसम का मिजाज हर जगह अलग नजर आ रहा है। कहीं चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर दिख रहा है, तो कहीं आंधी बारिश ने लोगों को परेशान कर दिया है। वहीं कई जिले सूरज की तपती गर्मी से झुलस रहे हैं।

कैसा है पटना का मौसम?

पटना के मौसम को लेकर पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक आशीष कुमार सिंह का कहना है कि दक्षिण बिहार में हीटवेव से जनजीवन परेशान है। वही आने वाले कुछ दिनों तक ऐसी ही हालात बने रहने की संभावना है। राज्य के उत्तरी हिस्से में 17 जून तक अलग-अलग जगहों पर गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना भी जताई गई है। हालांकि चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव से राजस्थान में आने वाली तेज हवाओं के कारण राज्य मैं मानसून के आगे बढ़ने के साथ कुछ जिलों को गर्मी से राहत मिल सकती है।

मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया हीटवेव अलर्ट

दक्षिण और मध्य बिहार में चिलचिलाती गर्मी से फिलहाल राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है। इन क्षेत्रों में 17 जून तक लू को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है। इस कड़ी में पटना, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, शेखपुरा और गया जैसे जिलों में हीटवेव के चलते येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

कौन सा जिला रहा सबसे गर्म

वही बात आंकड़ों के आधार पर करें तो बता दे कि मंगलवार को भोजपुर और औरंगाबाद सबसे गर्म जिले रहे, यहां पर अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं गया और डेहरी में पारा 43.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि पटना में 42.5, गया में 43.6, छपरा में 37.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं आंकड़ों के साथ-साथ मौसम विभाग केंद्र ने इन जिलों में हीटवेव को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से बेवजह घर से बाहर ना निकलने की अपील भी की है।

Kavita Tiwari