पटना समेत इन 20 जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी, IMD ने दी लोग को सतर्क रहने की सलाह

Bihar Weather Today: बिहार में मंगलवार को कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। भारी बारिश के कारण जहां लोगों को गर्मी के मौसम से राहत मिली, तो वहीं मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का इलाज जारी किया। इसके साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों को आकाशीय बिजली, मेघ गर्जन और वज्रपात से सतर्क रहने की सलाह दी। मौसम विज्ञान केंद्र ने अपनी जारी निर्देश में राजधानी पटना सहित 20 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

बिहार में कहां हुई सबसे ज्यादा बारिश

प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में मानसून की वापसी के बाद से ही लगातार झमाझम बारिश हो रही है। इस कड़ी में किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, सुपौल में 204 मिलीमीटर से ऊपर बारिश दर्ज की गई। वहीं राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सारण, समस्तीपुर, दरभंगा, कटिहार, मधेपुरा और सहरसा में 115 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

इसके साथ ही बुधवार यानी आज भागलपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, सिवान और गोपालगंज जिले में भी 65 से 115 मिमी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इन जिलों में अधिकांश हिस्सों में वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही राज्य के लगभग सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं मंगलवार को पूर्वी चंपारण में 146.6 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि अररिया में 136.02 मिमी और मुजफ्फरपुर में 126 मिमी बारिश दर्ज की गई।

सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को ज्यादातर हिस्सों में बारिश हुई, जिसके चलते तापमान में भारी गिरावट आई और लोगों ने गर्मी से राहत ली। वहीं मंगलवार को राजधानी पटना में 5.8 डिग्री की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं सबसे अधिक तापमान औरंगाबाद में 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मुजफ्फरपुर में 27.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।