Weather Report: अगले 2 दिनों तक बिहार में जमकर बरसेगा पानी, जाने अपने जिले के मौसम का हाल

Bihar Rain Today: बिहार में एक बार फिर मानसून की सक्रियता के साथ लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकतर जिलों में देर रात से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इस दौरान राजधानी पटना में 24 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं सोमवार और मंगलवार को भी राजधानी पटना समेत राज्य के अधिकतर जिलों में भारी बारिश के पूर्वानुमान जताए गए हैं। कुछ जगहों पर दोपहर में बारिश की तीव्रता बढ़ाने की भी संभावना है। हालांकि इस दौरान भी कई जिलों में लोगों को उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ेगी।

कैसा रहेगा आप बिहार का मौसम(Bihar Rain Today)?

बता दे रविवार को राजधानी पटना में भी सुबह से ही उमस भरी गर्मी से लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं दोपहर 2:00 बजे के आसपास आसमान में आंशिक बादल छाए रहे और इसके बाद रात 10:00 बजे मूसलाधार बारिश हुई। वहीं इससे पहले रविवार की सुबह तक बिहटा में 24 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई थी। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि पिछले दो दिनों में मानसून की बढ़ती सक्रियता के बावजूद राज्य में अब तक 27% कम बारिश हुई है। वही मानसून की वापसी से उम्मीद है कि यह कमी जल्द पूरी हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- जारी हुई बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर-की, इस तारीख से पहले दर्ज करा सकते हैं ऑब्जेक्शन

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मानसून ट्रफ रेखा अभी हिमालय के तलहटी से होकर गुजर रही है। साथ ही बंगाल की खाड़ी की ओर एक दबाव वाला क्षेत्र भी बना हुआ है। इसके प्रभाव से राज्य में नमी बढ़ गई है और साथ ही गरज-तड़क वाले बादलों की उपस्थिति भी बनी हुई है। तापमान में नमी का प्रभाव बढ़ने से जहां कुछ जगह पर वज्रपात की घटनाओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, तो वही फिलहाल राज्य के तमाम हिस्सों में बारिश की स्थिति सामान्य बनी हुई है।

इन जिलों में हुई झमाझम बारिश

बीते 24 घंटे में राज्य के तमाम जिलों में हुई बारिश की बात करें तो बता दें कि इस दौरान पश्चिमी चंपारण, शिवहर, खगड़िया, जमुई, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, साहिबगंज, बांका, मधेपुरा, भोजपुरी, सुपौल, पटना और समस्तीपुर के साथ-साथ वैशाली में भी मानसून सक्रिय है और रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।