जारी हुई बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर-की, इस तारीख से पहले दर्ज करा सकते हैं ऑब्जेक्शन

BPSC Teacher Answer key: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से हाल ही में 1.70 लाख से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया के तहत परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में कई लाख उम्मीदवारों में आवेदन किया था। परीक्षा के बाद से ही उम्मीदवार आंसर-की का इंतजार कर रहे थे, जो कि अब खत्म हो गया है। उम्मीदवार आंसर-की को बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं और अपने स्कोर का अनुमान भी लगा सकते हैं। बता दे कि बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 24, 25 और 26 अगस्त 2023 को आयोजित की गई थी। यह परीक्षा दो फलियां में आयोजित की गई थी, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक थी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:30 से शाम 5:30 तक थी।

कैसे डाउनलोड करें बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर-की(BPSC Teacher Answer key)?

  • इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवार को बीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाना होगा।
  • यहां उम्मीदवार होम पेज पर दिए गए उसे लिंक पर क्लिक करें जहां पर लिखा होगा BPSC Teacher Answer Key 2023.
  • फिर BPSC Teacher Answer Key 2023 की एक PDF फाइल को खोल कर देखें।
  • यहां आप अपनी आंसर-की चेक करें और इसे डाउनलोड कर अपने पास भी रख सकते है।

क्या है ऑब्जेक्शन सबमिट करने की आखिरी तारीख?

बीपीएससी स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर की डाउनलोड करने के बाद अभ्यर्थी को ऑब्जेक्शन उठाने का मौका भी मिल रहा है। इसे लेकर 5 सितंबर 2023 से करेक्शन विंडो को ओपन कर दिया जाएगा और यह 7 सितंबर तक खुली रहेगी। इस दौरान उम्मीदवार कभी भी किसी भी प्रश्न पर आपत्ति जाता सकते हैं। साथ ही वह सवाल उठा सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 2 दिन का समय दिया गया है। इसके बाद यह लिंक पोर्टल से अपने आप हट जाएगा। इस दौरान उम्मीदवार एक बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए उम्मीदवार को अपना यूजर नेम और पासवर्ड जरूर दर्ज करना होगा। इसके बाद ही वह ऑब्जेक्शन सबमिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों का 29 सितंबर को होगा डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन; कर ले ये सारे कागजात तैयार; देखें लिस्ट

Share on