Bihar Weather Report : बिहार में मानसून की दस्तक के साथ ही जिले के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। तो वहीं कहीं पर अभी भी गर्मी का मौसम अपना प्रचंड रूप दिखा रहा है। मौसम विभाग में 22 से 26 अगस्त के बीच राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और आकाशीय गरज को लेकर संभावना जताई है। विभाग का कहना है कि इसका ज्यादा असर सीमांचल क्षेत्रों में दिखाई देगा। इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है।
मौसम विभाग ने जारी की रिपोर्ट (Bihar Weather Report)
देरी से आए मानसून के हालातों को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि मानसून ट्रफ बीकानेर, कोटा, गुना, सिद्धि, डेहरी होते हुए नागालैंड तक प्रभावी है। वही एक चक्रवर्ती परिसंचरण का क्षेत्र उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश व आसपास के क्षेत्र में बना हुआ है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में सामान्य से 32% बारिश इस साल कम हुई है। अब तक राज्य में 690.9 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 470.7 मिमी पर ही बारिश ठहर गई है।
इन जिलों मेंं भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को पश्चिमी चंपारण व किशनगंज में भारी बारिश हुई। वहीं राज्य के अन्य 9 जिलों पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, अररिया, सुपौल, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर और कटिहार में आने वाले दिनों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें- पटना से औरंगाबाद बिछेगी नई रेल लाइन, महज 2 घंटे का होगा सफर, बनेगें 14 स्टेशन, देखें डिटेल
इसके अलावा उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में भी एक-दो दिनों के अंदर हल्की से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि 22 अगस्त के बाद बारिश में बढ़ोतरी हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री के बीच रहने का पूर्वानुमान जताया गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।