Bihar Weather Today: बिहार की गर्मी ने आम जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर कर रख दिया है। मौसम विभाग द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक राज्य के 12 जिलों में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। पूर्णिया, मोतिहारी, बांका, खगड़िया, सुपौल, शेखपुरा, बेगूसराय, भागलपुर समेत कई जिलों में लू आसार है। राज्य के अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। वहीं मौसम विभाग में 9 जून तक इसी तरह के हालात बने रहने की संभावना जताई है।
खगड़िया पर गर्मी का प्रचंड सितम
बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बता दें यह तापमान खगड़िया का है। ऐसे में सर्वाधिक तापमान के साथ खगड़िया वासियों को सबसे ज्यादा गर्मी का सितम झेलना पड़ रहा है। वही बात अन्य शहरों की करें तो बता दें कि पटना में अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस, गया में 39.7 डिग्री सेल्सियस, मोतिहारी में 41 डिग्री सेल्सियस, औरंगाबाद में 40.7 डिग्री सेल्सियस, मुजफ्फरपुर में 48.8 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया में 40.4 डिग्री सेल्सियस, कटिहार में 39.9 डिग्री सेल्सियस, नालंदा में 40.9 डिग्री सेल्सियस, बांका में 41.9 डिग्री सेल्सियस, जमुई में 40.5 डिग्री सेल्सियस, दरभंगा में 41.2 डिग्री सेल्सियस और 41.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
बिहार के 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक बिहार के 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि सुपौल, अररिया और खगड़िया में गर्मी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में पारा आने वाले हफ्ते में और ऊपर जाने की संभावना है।
चार राज्यों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जहां 3 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, तो वही चार राज्यों में येलो अलर्ट भी जारी है। इस लिस्ट में भागलपुर, कटिहार, शेखपुरा और बांका का नाम शामिल है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि 7 जून से लेकर 9 जून तक पटना, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, कटिहार, नालंदा पूर्णिया जिलों में लोगों को गर्मी का त्राहिमाम झेलना पड़ सकता है, जिसके चलते जिलो में अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक येलो अलर्ट वाले जिलों में जमुई और बांका का नाम भी शामिल है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024