Weather Report Today, Aaj ka Mausam: बिहार के अधिकांश भागों में दक्षिण पश्चिम मानसून दस्तक दे चुका है, जिसके चलते शिवहर, सीतामढ़ी, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, बांका और भागलपुर में झमाझम हो रही बारिश ने लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत की सांस ली है। वहीं मौसम विभाग में पिछले 24 घंटे के दौरान शहर में सबसे ज्यादा 62.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है। मौसम विभाग ने इस दौरान पूर्वानुमान भी जताया है कि अगले 5 दिनों में राज्य के अधिकतर भागों में मानसून दस्तक दे देगा और इसी के साथ लोगों को बारिश के चलते गर्मी से राहत मिलेगी।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
झमाझम बारिश की जानकारी के साथ-साथ मौसम विभाग ने राज्य के कुछ हिस्से को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के उत्तर और दक्षिण भागों में जिले के कुछ स्थानों पर वज्रपात की भी आशंका जताई गई है। वही किशनगंज अररिया और पूर्णिया जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के चलते लोगों को पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है।
राज्य के इन हिस्सों में भारी बारिश के चलते येलो अलर्ट जारी
मानसून की दस्तक के साथ ही जहां एक ओर बिहार के ज्यादातर जिलों को भारी तापमान के हाई लेवल से राहत मिली है, तो वहीं अगले 24 घंटे के दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश के चलते चेतावनी भी जारी की गई है। 23 जून से 26 जून तक राज्य के लगभग सभी स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
कौन सा जिला रहा सबसे गर्म
मानसून की दस्तक के बाद भी बिहार का जमुई जिला चिलचिलाती गर्मी से परेशान नजर आया ।राज्य के पिछले 24 घंटे में जमुई में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया। इस दौरान पारा 41.2 डिग्री सेल्सियस के रिकॉर्ड पर था। वही पटना में तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस, नालंदा में 38.3 डिग्री सेल्सियस, औरंगाबाद में 41.1 डिग्री सेल्सियस, नवादा में 39.7 डिग्री सेल्सियस, सुपौल में 24.2 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया में 35.2 डिग्री सेल्सियस, बांका में 39.1 डिग्री सेल्सियस, कटिहार में 35 डिग्री सेल्सियस और अररिया में 33 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024