Weather Report Today: बिहार में मौसम कर रहा भेदभाव, कहीं बारिश तो कई चिलचिलाती गर्मी, जाने आपके शहर का हाल

Bihar Weather Forecast Today: बिहार में मौसम का मिजाज लगातार बदलता जा रहा है। ऐसे में कहीं बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है, तो कहीं चिलचिलाती धूप से जनजीवन बेहाल है। ऐसे में बात उत्तरी और पूर्वी भाग की करें तो बता दे कि यहां पर आंधी और बारिश की स्थिति बनी हुई है, जिसे लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर और पूर्वी बिहार के विभिन्न जिलों में आंधी बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। ऐसे में लोगों को पहले से सचेत रहने की आवश्यकता है। बता दे गुरुवार को देर रात राज्य के 7 जिलों में बारिश हुई। इस दौरान सबसे ज्यादा बारिश बांका जिले के बोसी में हुई।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बदलते मौसम के मिजाज को देखते हुए मौसम विशेषज्ञों ने राज्य के कई हिस्सों में अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि एक तटीय परिसंचरण का क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर तक बना हुआ है। इसका प्रभाव 24 घंटे के अंदर बिहार के उत्तर पूर्व और दक्षिण पूर्व के भागों में नजर आ सकता है। यहां एक-दो स्थानों पर में गर्जन, बिजली चमकने और आंधी जैसी तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि इन तेज हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है।

बिहार के इन जिलों में हो सकती है बारिश

इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से सुपौल, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार और पूर्णिया में धूल भरी आंधी को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही मौसम विभाग में मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, कटिहार, सुपौल, सहरसा, पूर्णिया, मधेपुरा, किशनगंज और अररिया जैसे कुछ जिलों में बारिश की भी संभावना जताई है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों में उत्तर बिहार के अधिकतम राज्य में तापमान में भारी बदलाव नजर आ सकता है, जहां कुछ इलाकों में बारिश से लोगों को तपतपाती गर्मी से राहत मिलेगी। तो वही कई जिलों में पारा 3 से 4 डिग्री और ऊपर जा सकता है। बात पटना की करें तो बता दें कि यहां झोकों के साथ 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में राजधानी पटना में बारिश को लेकर भी संभावना जाहिर की है।

Kavita Tiwari