Weather Report Today: बिहार के तमाम जिलों में मौसम की वापसी के साथ जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं अब आसमानी गड़गड़ाहट आफत बन रही है। मौसम में धूप-छांव का खेल भी चल रहा है। मानसून की सक्रियता को लेकर मौसम विभाग ने अलग-अलग तरह के पूर्वानुमान जताए हैं। इस दौरान प्रदेश में अधिकतम जगह पर तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, जिसके चलते लोगों को उमस भरी गर्मी भी झेलनी पड़ेगी। वहीं कुछ जगहों पर भारी बारिश के पूर्वानुमान भी जाताये गए हैं। इसके साथ मौसम विभाग ने मेघ गर्जन और वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया है और लोगों से मौसम को देखते हुए ही घर से बाहर निकालने की अपील की है।
मौसम विभाग का अलर्ट जारी
बिहार के कुछ जिलों में मौसम विभाग की ओर से बारिश का ऑरेंज जारी किया गया है। विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को राजधानी पटना, गया, सारण, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, नवादा और भोजपुरी समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। वहीं इस दौरान मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना को देखते हुए लोगों से पहले से सतर्क रहने की अपील की गई है।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने उत्तर-पूर्व भाग में बारिश की गतिविधि अधिक रहने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक मानसून द्रोणी रेखा जैसलमेर, कोटा, जमशेदपुर, दीघा से होकर पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी में प्रभावित नजर आ रही है, जिसका प्रभाव पूरे प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के रूप में नजर आ सकता है। हालांकि इस दौरान बिहार के कुछ जिलों में भारी बारिश की भी संभावना जताई गई।
ये भी पढ़ें- 2023 तक ग्रेजुएट लड़कियों को बिहार सरकार दे रही 50 हजार, 30 सितंबर से पहले यहां करें आवेदन
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राजधानी पटना में आज पूरे दिन आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। सुबह में आसमान में धूप निकलेगी, तो वहीं दोपहर में लोगों को उमस भरी गर्मी का एहसास होगा। प्रदेश में मानसून भले ही सक्रिय हो, लेकिन अभी भी प्रदेश में मानसून सीजन में सामान्य से काफी कम बारिश दर्ज की गई है। आंकड़ों के आधार पर बात करें तो बता दें कि मानसून सीजन के 10 सितंबर तक प्रदेश में 851.2 मिली मीटर बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक 629.4 मिमी ही बारिश हुई है। इसके मुताबिक अभी भी सीजन से सामान्य से 26 प्रतिशत कम बारिश हुई है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024