Weather Due To Biporjoy Cyclone: बिपरजॉय तूफान के चलते बिहार में मानसून ठहर गया है। हालात ऐसे है कि दक्षिण और पश्चिम इलाके में भीषण गर्मी के प्रकोप से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार को इस सीजन में पहली बार लूं को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान गया समेत 5 जिलों में भीषण गर्मी पड़ने के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग की ओर से सिर्फ अलर्ट ही नहीं जारी किया गया, बल्कि लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की गई है। साथ ही कहा गया है कि- तेज धूप के कहर को देखते हुए बिना जरुरत बाहर ना निकले। पटना समेत बिहार के 6 जिलों में भीषण हीटवेव और 3 जिलों में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गर्मी के बढ़ते कहर को देखते हुए मौसम विभाग ने यह पूर्वानुमान जताया है कि औरंगाबाद, गया, रोहतास, नवादा, भभुआ, जिले में शुक्रवार को लू का कहर अपने चरम पर होगा, जिसके चलते रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। वही पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद और अरवल में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी है। इसके अलावा पूर्वी चंपारण, सीवान और गोपालगंज में येलो अलर्ट जारी किया गया है और लोगों से बिना वजह घर से बाहर ना निकलने की अपील की गई।
बिहार में कब होगी बारिश
गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोगों के शहर में लगातार बारिश को लेकर सवाल उठ रहे हैं, लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर बिहार में मानसून कब दस्तक देगा। वही मौसम वैज्ञानिकों का इस मामले पर कहना है कि अरब सागर में उठे बिपरजॉय चक्रवात के चलते मानसून की गति पर ब्रेक लग गया है। पिछले दिनों पूर्णिया के रास्ते मानसून ने बिहार में प्रवेश किया था। सोमवार को किशनगंज और फारबिसगंज के पास मानसून स्थिर पड़ गया। ऐसे में इसके आगे बढ़ने के आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे, वहीं दक्षिण और पश्चिमी जिले में भीषण गर्मी से लोग परेशान हो गए हैं।
ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि तूफान का असर अगले तीन-चार दिनों में कम होगा। इसके बाद ही मानसून दोबारा सक्रिय होगा और दस्तक देगा। फिलहाल मानसून की देरी के कारण तापमान और ऊपर चढ़ने की संभावना जताई गई है।
कौन सा जिला रहा सबसे गर्म
वहीं बात सबसे गर्म जिले की करे तो बता दें कि इस दौरान गया में 44.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वही शेखपुरा में भी गर्मी का कहर जारी है। पटना में पारा 0.3 डिग्री सेल्सियस और ऊपर चढ़ गया। बता दे जहां गुरुवार को पटना में तापमान 43.5 डिग्री था, तो वहीं शुक्रवार को तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है।