Weather Report: बिहार के 22 जिलों में हीट वेव के साथ भीषण गर्मी की चेतावनी, जाने कब होने वाली है बारिश?

Bihar Weather Report: देश के तमाम हिस्सों में गर्मी का कहर अपने प्रचंड रूप में है। वहीं बिहार भी जून की गर्मी के त्राहिमाम में झुलस रहा है। बिहार के 25 शहरों में अधिकतम तापमान में बुधवार को बढ़ोतरी दर्ज की गई। वही मौसम विज्ञान केंद्र पटना में राज्य के 22 जिलों में गुरुवार को भीषण गर्मी के साथ हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि इन 22 राज्यों में से 11 राज्यों में भीषण गर्मी के साथ-साथ लू जैसी हवाएं भी चलेंगी, जिसके चलते इन 11 जिलों में पहले से ही ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं पटना सहित 11 जिलों में हीटवेव को लेकर लोगों को पहले से सजग रहने के लिए भी कहा गया है और साथ ही जरूरत ना पड़ने पर लोगों से घर से बाहर ना निकलने की अपील की गई है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

लगातार बढ़ती गर्मी के कहर को देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में अलर्ट जारी कर दिया है। इस कड़ी में किशनगंज में तापमान 39.5 डिग्री, मुजफ्फरपुर में 39.4 डिग्री दर्ज किया गया। वही गर्मी के प्रचंड रूप को देखते हुए लोगों से पहले ही एहतियात बरतने की अपील की गई है। साथ ही यह भी कहा गया है कि शरीर को पूरी तरह से हाइड्रेट रखें और दोपहर के समय अनावश्यक घर से बाहर ना जाएं।

कौन-सा जिला रहा सबसे गर्म?

बीते 24 घंटे में सर्वाधिक तापमान बिहार के शेखपुरा जिले में दर्ज किया गया, जहां तापमान 83.7 डिग्री था और साथ ही लूं जैसे गर्म हवाएं भी चल रही थी। वह बुधवार को पटना में तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बता दें साल 2015 के बाद पटना में पहली बार पारा रिकॉर्ड तोड़ हाई स्थिति में है। बीते 4 दिनों से पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। वही मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले समय में भी इसी तरह के हालात जारी रहेंगे। फिलहाल मानसून की कोई दस्तक नहीं दिखाई दे रही है।

कब होगी बारिश?

मौसम विभाग ने राज्य में 10 जून तक इसी तरह के हालात रहने के आसार जताए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि 10 जून के बाद बिहार के कुछ शहरों में ठनका व आंशिक बादलों की आवाजाही भी लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है। इसके साथ में 11 जून के बाद दक्षिण बिहार के कुछ शहरों में तापमान में आंशिक गिरावट को लेकर भी मौसम विभाग की ओर से संभावना जताई गई है।

Kavita Tiwari