Weather Report: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, पुरवा हवा के साथ बूंदाबांदी, सीमांचल समेत इन इलाकों में बारिश

Bihar Weather Today Report : बिहार में मौसम का मिजाज कुछ हद तक बदलता नजर आ रहा है। रविवार को पटना समेत कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम में कुछ नामी दर्ज की गई। वहीं रात को ठंडी हवाओं के साथ मौसम सुहाना रहा। इस दौरान राजधानी पटना समेत पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, अरवल, वैशाली, औरंगाबाद, पूर्णिया, सारण, नालंदा, गया, किशनगंज और अररिया समेत कई इलाकों में बारिश हुई। पूर्णिया किशनगंज के कई इलाकों में आज सुबह से भी बारिश हो रही है। वहीं आसमान में बादल छाए हुए हैं जिसके चलते मौसम में ठंडक है।

27 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट जारी

मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए पुरवा हवा का प्रभाव जहां वातावरण में नमी की वजह बना हुआ है, तो वही मौसमी प्रभाव को देखते हुए सोमवार यानी 19 जून से 27 जिलों में मेघ गर्जन को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है। इस दौरान पटना, नवादा, नालंदा, गया, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया और अररिया समेत कई इलाकों में मध्यम से लेकर भारी बारिश के आसार जताए गए हैं, तो वही सासाराम, बक्सर और भभुआ समेत कई इलाकों में अभी भी हीटवेव का अलर्ट जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो भी पड़ जाए तूफान का असर लगभग खत्म हो चुका है, लेकिन अगले दो से 3 दिनों में दक्षिण पश्चिमी मानसून बिहार में आगे बढ़ सकता है। इससे राज्य के सभी हिस्सों में मध्यम बारिश की संभावना है।

लू के कारण 50 लोगों की मौत

बिहार में भीषण गर्मी का कहर किस कादर लोगों की जान ले रहा है, इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अब तक राज्य में लू से मरने वालों की संख्या 50 के पार हो गई है। यह सभी लोग पटना, बक्सर, नवादा और भोजपुर के हैं। वहीं सिवान में पीडीसी दरोगा की मौत के पीछे का कारण भी लू ही बताया जा रहा है।

वहीं मौसम विभाग में भीषण गर्मी के कहर को देखते हुए लोगों से घर में रहने की अपील की है। मौसम विभाग का कहना है कि बेवजह घर से बाहर ना निकलें। खासतौर पर बच्चे, बुजुर्ग, बीमार और गर्भवती महिलाएं अपना ख्याल रखें। अच्छे खान-पान के साथ खुद को पूरी तरह से हाइड्रेट रखना भी बेहद जरूरी है।

whatsapp channel

google news

 
Share on