Today Weather Report: देश के सभी हिस्से सूरज की गर्मी से झुलस रहे हैं। वहीं केरल में मानसून की एंट्री हो चुकी है, लेकिन अभी भी कई राज्यों में गर्मी अपने प्रचंड रूप पर है। बिहार में तो गर्मी ने 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बिहार में तपती गर्मी और लू ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। राजधानी पटना, वैशाली, नालंदा समेत सुबे के लगभग सभी जिलों में पारा तेजी से ऊपर जा रहा है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की धीमी रफ्तार को देखते हुए अभी राहत मिलने की संभावना नहीं है। बिहार तक मानसून को पहुंचने में अभी थोड़ा और समय लग सकता है।
13 जून के बाद मानसून देगा दस्तक
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को पूर्वोत्तर बिहार के अलग-अलग हिस्सों में आंधी के साथ गर्म हवाओं में लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया। वहीं मौसम विभाग ने कई हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना भी जताई है। खास तौर पर उतरी बिहार के इलाकों में बीते रविवार से इसी तरह का मौसम बना हुआ है। दक्षिण पूर्वी क्षेत्र में 13 जून से बारिश की भविष्यवाणी की गई है। वही 15 जून तक मानसून बिहार के तमाम जिलों में एंट्री कर सकता है।
बिहार में कब होगी बारिश?
लगातार बढ़ती गर्मी के प्रचंड रूप को देखते हुए बिहारवासी यह जानने को बेताब है कि आखिर बिहार में बारिश कब होगी। वहीं इस मामले पर मौसम विभाग ने मानसून की धीमी रफ्तार का हवाला देते हुए कहां है कि अभी इसमें कुछ समय लग सकता है। वही शुक्रवार को कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई, तो कई जगहों पर आंधी के साथ कुछ हद तक मौसम बदला। इस कड़ी में पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा समेत कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी और तेज आंधी से लोगों को कुछ हद तक राहत मिली।
पटना मौसम विभाग केंद्र के वैज्ञानिक आशीष कुमार का कहना है कि शनिवार से उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश हो सकती है। वहीं दक्षिण और पूर्वी क्षेत्र में 11 जून तक लोगों को इसी तरह भीषण गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी। हालांकि 13 जून के बाद कुछ हद तक मौसम बदल सकता है।
बिहार के इन जिलों में गर्मी का ऑरेंद अलर्ट
मौसम के मिजाज को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को पटना और नालंदा सहित नौ जिलों में भीषण लूं को लेकर पहले ही ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं भागलपुर और कटिहार समेत आठ जिलों में लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही मौसम विभाग ने लोगों से बेवजह घर से बाहर ना निकलने की अपील भी की है।
कौन सा जिला रहा सबसे गर्म
बात आंकड़ों के आधार पर करें तो बता दें कि शुक्रवार को वैशाली सबसे ज्यादा अधिक तापमान के साथ सबसे ज्यादा गर्मी झेलने वाला जिला रहा। इस दौरान वैशाली में तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा भोजपुर में 44.6 डिग्री सेल्सियस, पटना में 44.4 डिग्री सेल्सियस, शेखपुरा, नालंदा और औरंगाबाद सहित राज्य के बाकी सभी जिलों में तापमान 40 के आंकड़े के पार ही रही। वहीं मौसम विभाग ने 13 जून तक इसी तरह के हालात बने रहने की संभावना जताई है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024