बिहार: मौसम का बिगड़ा मिजाज,16 जिलों में भारी बारिश के चलते अलर्ट जारी, दिवाली से पहले आ जाएगी ठंड

Weather Report Today: बिहार में इन दिनों मौसम का मिजाज (Bihar Weather Report) लगातार बिगड़ता नजर आ रहा है। ऐसे में मौसम विभाग (Weather Department) का कहना है कि दिवाली और छठ पूजा से पहले ही राज्य के तमाम हिस्सों में सर्दी का मौसम दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग का यह भी कहना है कि आने वाले 3 दिनों में बिहार में भारी बारिश के चलते आकाशीय बिजली का खतरा भी मंडरा रहा है। यही वजह है कि मौसम विभाग द्वारा अगले 24 घंटे तक राज्य के तमाम 16 जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain Alter In Bihar) और आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट (Thunderstorm Alert In Bihar) जारी किया गया है।

बिहार के इन 16 जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग द्वारा 7 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिसे लेकर विभाग ने कुल 16 जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस लिस्ट में रोहतास, कैमूर, पश्चिमी चंपारण, वैशाली, लखीसराय, बेगूसराय, सिवान, बक्सर, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, सुपौल, जमुई, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज में अलर्ट जारी किया है।

समय से पहले दस्तक दे सकती है सर्दी

मौसम विभाग ने पोस्ट मानसून में 14 मिलीमीटर बारिश होने की संभावना जताई है, जिससे टेंपरेचर में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि टेंपरेचर में गिरावट के साथ ही सर्दी का मौसम समय से पहले राज्य के तमाम हिस्सों में दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक राज्य भर में अभी भी बारिश हो रही है, जिसके कारण तापमान में गिरावट के साथ अभी से ही ठंडी महसूस होने लगी है।

वहीं आने वाले 3 दिनों में भी मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की संभावना जताई गई है। अक्टूबर महीने के अंत तक तापमान में होने वाली गिरावट और बिहार के कई हिस्सों में इसी महीने से हल्की हल्की धुंध छाने की संभावना जताई जा रही है।

इन कारणों से बदला मौसम का मिजाज

बता दे बंगाल की खाड़ी के ऊपरी हिस्से में मध्य पश्चिमी क्षेत्र और उत्तरी क्षेत्र में दो साइकिलिंग सर्किल का असर दिखाई दे रहा है। दोनों साइकिलिंग सर्किल के आपस में मिलने की वजह से बिहार के सभी हिस्सों में अच्छी बारिश की भी संभावना जताई जा रही है। सर्किल के प्रभाव से राज्य भर में पिछले 3 दिनों तक मानसून सक्रिय रह सकता है।

इस दौरान लगातार 24 घंटे तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में बात तापमान की करें तो बता दें कि आज राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।