Weather Report: 25 दिसंबर से बिहार के इन जिलों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, अभी से संभल जाये

Bihar Weather Report: देश के कई हिस्सों में बीते 24 घंटे के अंदर तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी दिल्ली के साथ-साथ बिहार भी इससे अछूता नहीं है। बिहार में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट होने के साथ ठंड बढ़ रही है। वहीं मौसम विभाग ने भी पूर्वानुमान जताया है कि आने वाले कुछ दिनों के अंदर बिहार में ठंड का पारा तेजी से ऊपर की ओर चढ़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 25 दिसंबर से बिहार में शीत लहर का असर नजर आ सकता है।

शीतलहर के कारण सबसे पहले दक्षिण बिहार के जिलों में और उसके बाद राजधानी पटना में तापमान में गिरावट आ सकती है। राज्य में पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो पटना, पूर्णिया, भागलपुर समेत कई जिलों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई।

Weather Report

कौन सा जिला रहा सबसे ठंडा

बिहार का सबसे ठंडा जिला बीते 24 घंटों के अंदर गया दर्ज किया गया, जहां तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। जबकि सूबे के 5 से 6 जिलों में तापमान अभी भी 10 से ऊपर है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार दिसंबर मध्य तक ठंड से लोगों को राहत मिलेगी, लेकिन दिसंबर के अंत तक तापमान में भारी गिरावट के साथ ठंड बढ़ जाएगी। वही वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि फरवरी मध्य तक ठंड के आसार नजर आएंगे। ऐसे में आने वाले 2 महीने राज्य के लिए कपकापी वाली ठंड भरे साबित होंगे।

whatsapp channel

google news

 

Weather Report

मौसम विभाग ने दी सावधानी बरतने की सलाह

इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों में राज्य के कई क्षेत्रों में भारी कोहरे के आसार भी जताए हैं। लगातार मौसम में हो रहे बदलाव के कारण लोगों को स्वास्थ्य की परेशानियों को भी झेलना पड़ सकता है। यही वजह है कि मौसम विभाग ने लगातार गिरते तापमान और बढ़ती ठंड को लेकर लोगों को पहले से सचेत रहने की सलाह दी है, क्योंकि इस दौरान अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ सकती है। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने इस दौरान सबसे ज्यादा सचेत मधुमेह यानी शु,गर बीपी, हार्ट और ब्रेन हेमरेज जैसे मरीजों को रहने के लिए कहा है।

Share on