कहीं मूसलाधार बारिश तो कहीं हल्की बौछार, दिल्ली-UP समेत जाने कैसा होगा 5 दिनों में आपके शहर का हाल?

Today Weather Update: देश के तमाम हिस्सों में मानसून का मौसम दस्तक दे चुका है। ऐसे में जहां पहाड़ों पर मूसलाधार बारिश हो रही है, तो वहीं उत्तर प्रदेश से लेकर हिमाचल प्रदेश तक लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड की खबरें सामने आ रही है। ऐसे में मैदानी इलाकों में बारिश के चलते लोगों के लिए आवागमन मुश्किल हो गया है। राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार की बात करें तो यहां भी कई हिस्सों में बारिश हुई, जिसके चलते लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली, लेकिन अभी भी राज्य के कई हिस्सों में गर्मी का पारा अपने प्रचंड रूप में नजर आ रहा है।

कैसा है राजधानी दिल्ली का मौसम?

बात राजधानी दिल्ली के मौसम की करें तो बता दें कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। दिल्ली में बुधवार को बादल छाए रहे, लेकिन बारिश की बौछार नहीं हुई। बारिश की गतिविधियां दिल्ली एनसीआर से सटे कुछ क्षेत्रों में नजर आई। हालांकि यह बारिश बेहद हल्की थी। मौसम विभाग का कहना है कि इस पूरे हफ्ते में नई दिल्ली में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री के बीच रहने की संभावना जताई गई है।

कैसा है पंजाब-हरियाणा का मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले अगले 2 दिनों के दौरान दक्षिण पश्चिमी मानसून राजस्थान के कुछ हिस्सों में दस्तक दे चुका है, जिसके चलते लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। वही बात पंजाब-हरियाणा की करें तो यहां मानसून की दस्तक काफी पहले हो गई थी। वहीं अब बचे कई हिस्सों में भी मानसून सक्रिय नजर आ रहा है। इसी के साथ मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम, मध्य और पश्चिमी भारत में अगले 5 दिनों के दौरान मानसून के कारण भारी बारिश की चेतावनी जताई है।

Also Read:  Hindu marriage : इन रस्मों के बिना अधूरी होती है हिन्दू मैरेज, कानूनन नहीं मानी जाती है शादी  

कैसा है उत्तर प्रदेश का मौसम

बात उत्तर प्रदेश के मौसम की करे तो बता दें कि राज्य की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लखनऊ में आज बारिश का मौसम नजर आया, लेकिन बारिश नहीं हुई। वही गाजियाबाद के आसपास के क्षेत्रों में कई जगहों पर बारिश की बौछार हुई। मौसम विभाग ने आने वाले पूरे हफ्ते में गाजियाबाद में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है।

whatsapp channel

google news

 

कैसा है बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का मौसम?

वही बात देश के दूसरे राज्यों की करें तो बता दें कि मौसम अपडेट की प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भारी बारिश को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया है। वही पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, कोंकण और गोवा सहित गुजरात, हिमाचल, पश्चिमी बंगाल और सिक्किम के मध्य में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

बात बिहार की करें तो बिहार के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है, लेकिन कुछ हिस्से अभी भी बारिश की बौछार से सूखे हैं जिसके चलते लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है। इसके अलावा केरल तटीय कर्नाटक लक्षदीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बारिश के पूर्वानुमान जताए गए हैं।

Share on