बिहार सहित इन प्रदेशों में भारी बारिश की चेतावनी, ठंड भी ढ़ा सकती है कहर

देश के सभी हिस्सों में ठंड का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। उत्तर भारत भी इससे अछूता नहीं है। उत्तर भारत में ठंड के साथ-साथ भारी बारिश का भी कहर जारी है। वहीं मौसम विभाग (weather update) ने आने वाले दिनों में कई राज्यों को लेकर भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट (Yellow And Orange Alert) जारी किया है। बता दे उत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी (Heavy Rain Alert) के कारण ठंड का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण 10 जनवरी के बाद से उत्तर भारत में ठिठुरन और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। मौसम विभाग (Weather Department) का कहना है कि- 11 से 13 मई तक भारत के पूर्वी क्षेत्र में बारिश और घने कोहरे की संभावना है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए आईएमडी के वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया कि- जैसे-जैसे पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ रहा है, उससे देश के मध्य और पूर्वी भाग में खासकर उड़ीसा बंगाल झारखंड बिहार में भारी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के आसपास के मैदानों वाले इलाकों जैसे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में भी लगातार बारिश होने की संभावना है।

whatsapp channel

google news

 

इन राज्यों को लेकर दी चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक भारी बारिश के कारण दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अगले तीन-चार दिनों में शीत लहर के आसार भी हो सकते हैं। इसके साथ ही हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में भी बारिश और बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।

बिहार और झारखंड में बढ़ेगी ठिठुरन

मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई क्षेत्रों में 11 से 13 जनवरी तक भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों को लेकर मौसम विभाग ने ठिठुरन के साथ ठंड बढ़ने की संभावना जताई है। बता दें येलो अलर्ट का मतलब गंभीर रूप से खराब मौसम को लेकर संकेत जारी करने के तहत जारी किया जाता है। इस अलर्ट के अनुसार मौसम और भी खराब होने की संभावनाएं जताई जाती है।

Share on