Weather Today: बिहार में कूल मौसम के साथ अलर्ट, पटना-गया समेत इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि

Bihar Weather Report Today: देश के तमाम हिस्सों में इस समय मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल रहा है। ऐसे में मई की शुरुआत में लोगों को ठंड का मजा मिल रहा है। बिहार भी मौसम के बदले मिजाज से अछूता नहीं है। राज्य के कई जिलों में सोमवार को ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग की ओर से राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश और आंधी तूफान को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि 2 मई से आगामी हफ्ते तक मौसम में 2 से 4 डिग्री की गिरावट के साथ मौसम कूल-कूल रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बिहार के कई जिलों में रविवार और सोमवार दोनों दिन बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। तेज बारिश से जहां राजधानी पटना के कई इलाकों में डेढ़ से दो फीट पानी भर गया, तो वही कदमकुंआ, सब्जीबाग, राजेंद्र नगर, गया, टोला, गांधी मैदान के आसपास के इलाकों में भी भारी पानी जमा हो गया। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के उत्तर पश्चिम, दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य इलाकों सहित अन्य जिलों में आज भी तेज बारिश की संभावना है। इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं भी चलेंगी। वहीं कई राज्यों में मेघ गर्जन के साथ बिजी चमकने की संभावना भी जताई गई है।

मौसम विभाग की ओर से पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सिवान, गोपालगंज, औरंगाबाद, सारण, भभुआ, अरवल, भोजपुर, रोहतास, गया, बक्सर, पटना, नालंदा, जहानाबाद, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय और नवादा सहित राज्य के उत्तर पूर्व उत्तर मध्य और दक्षिण पूर्व इलाकों में हल्की बारिश के साथ में मेघ गर्जन और बिजली चमकने की संभावना जताई गई है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वह कुछ समय के लिए खेतों में ना जाएं।

बता दे रविवार को बिहार में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। पूरे राज्य में औसतन तापमान 30 से 35 डिग्री के बीच रहा। वहीं बक्सर में सबसे अधिक तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार को भी तापमान 30 डिग्री से नीचे ही रहा। मौसम विभाग ने इस पूरे हफ्ते में मौसम के 35 डिग्री से नीचे रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के तमाम हिस्सों में जहां कई जिलों में भारी बारिश होगी, तो वहीं कई जगहों पर बूंदाबांदी के साथ मौसम ठंडा रहेगा।

Kavita Tiwari