IMD Monsoon Update: बिहार-बंगाल समेत कई राज्यों में बारिश, जानें दिल्ली-यूपी समेत आपके शहर का हाल

Weather Update Today: केरल के बाद देश के तमाम राज्यों में धीरे-धीरे मानसून ने दस्तक देना शुरू कर दिया है, लेकिन अभी भी कई राज्य ऐसे हैं जिन्हें मानसून का इंतजार है जो चिलचिलाती गर्मी और लू जैसी हवाओं की मार झेल रहे हैं। वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार को दक्षिण पश्चिमी मानसून के बिहार, तेलंगाना, समेत कुछ राज्यों में आगे बढ़ने की संभावना जताई है। बिहार में बीते कुछ दिनों से कई जिले भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं। हालात इतने खराब हो गए हैं कि गर्मी के प्रकोप से लोगों की मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि इस दौरान बिहार के कई राज्यों में झमाझम बारिश भी हो रही है।

किन राज्यों में मानसून ने दी दस्तक

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक तेलंगाना के कुछ हिस्सों आंध्र प्रदेश के अधिकांश हिस्सों, ओडिशा के कुछ हिस्सों, पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के शेष हिस्सों, उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ज्यादातर हिस्सों सहित गंगिया पश्चिमी बंगाल झारखंड, बिहार में दक्षिण पश्चिमी में मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। इनमें से कई जिले ऐसे भी हैं जहां पर भारी बारिश के चलते पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों से एहतियात बरतने की अपील भी की गई है।

उत्तर प्रदेश में कब होगी बारिश?

जहां एक ओर बिहार में मानसून दस्तक दे चुका है, तो वहीं उत्तर प्रदेशवासियों को अभी भी मानसून की दस्तक का इंतजार है। मौसम विभाग की मानें तो 2 से 3 दिनों के अंदर यूपी के लोगों का इंतजार खत्म हो सकता है। मौसम विभाग में 25 से 26 जून के बीच यूपी में मानसून की दस्तक की संभावना जताई है। यूपी में भले ही मानसून का इंतजार लंबा हो गया हो, लेकिन कल मानसून के दस्तक के साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।

दिल्ली में कब होगी बारिश?

वही बात राजधानी दिल्ली की करें तो बता दे कि नई दिल्ली में 3 दिनों से देर रात और सुबह में बारिश जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं, लेकिन बारिश हो नहीं रही। वही बारिश ना होने के चलते तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। लोगों को उमस और गर्मी सता रही है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में 28 जून के बाद बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। ऐसे में अगर मानसून की दस्तक 28 को होती है, तो दिल्ली वालों को 29 से गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।

Kavita Tiwari