Weather Report: बिहार पर मंडराया बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात का खतरा, इन राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी

Weather Report Today: देश के तमाम हिस्सों में मानसून अपने अंतिम चरण पर है, लेकिन बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर से सक्रिय होता चक्रवात (Cyclone Alert) कई राज्यों के मौसम को प्रभावित कर सकता है। इस कड़ी में दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी-बिहार तक के कई इलाकों में भारी बारिश (Rain Alert) के आसार है, लेकिन कुछ राज्यों में आने वाले 24 घंटे में और भी बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं। महाराष्ट्र से लेकर कर्नाटक और केरल में अभी भी बारिश जारी है। वहीं मौसम विभाग (Weather Department) ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना जताते हुए कई राज्यों में अगले 36 घंटे में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

इन राज्यों पर हो सकता है चक्रवात का असर 

मौसम विभाग द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की पूरी संभावना है। ऐसे में आने वाले 2 से 3 दिन तक इसका असर कई राज्यों में देखने को मिल सकता है। अगले 36 घंटे के अंदर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिमी और उससे सटे पूर्वी मध्य भाग के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की भी संभावना जताई जा रही है। इस कड़ी में 22 अक्टूबर तक बंगाल की खाड़ी के मध्य में यह दबाव क्षेत्र बन सकता है, जिसके चलते कई राज्यों में बारिश हो सकती है।

बंगाल की खाड़ी में सक्रिय होते चक्रवात को लेकर मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा का कहना है कि कम दबाव के क्षेत्र के तूफान का रूप लेने के आसार हैं। ऐसे में चक्रवात की तीव्रता और मार्ग के बारे में कोई पूर्वानुमान अभी जारी नहीं किया जा सकता। हालांकि ओडिशा सरकार ने इस मामले में पूर्वानुमान के मद्देनजर पहले ही 23 से 25 अक्टूबर के बीच सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द करने का फैसला कर लिया है और सीमावर्ती जिलों में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

किन राज्यों में हो सकती है मूसलाधार बारिश

मौसम विभाग द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक चक्रवात बनने के बाद बंगाल से सटे कई राज्यों में जैसे बिहार, ओडिशा, झारखंड में भारी बारिश हो सकती है। साथ ही यहां यह भी संभावना जताई गई है कि महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखंड और पूरे पश्चिम बंगाल के कुछ और हिस्सों में दक्षिणी पश्चिमी मानसून की वापसी भी हो सकती है। वहीं इस मामले पर निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर का कहना है कि बुधवार को दक्षिण भारत के राज्यों में भारी बारिश की आशंका है। मणिपुर, महाराष्ट्र, ओडिशा, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम, केरल और नागालैंड में भी हल्की बारिश के आसार हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।