Weather Report Today: बिहार के इन 19 जिलों में बारिश के आसार, आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट जारी

Bihar Latest Weather Update: देश के तमाम हिस्सों में लोगों को मई के महीने में सर्दी के मौसम का मजा मिल रहा है। ऐसे में बिहार भी इससे अछूता नहीं है। बिहार में बीते 4 दिनों से मौसम काफी सुहावना है। वहीं मौसम विभाग ने गुरुवार को भी बिहार के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहने की संभावना जताई है। साथ ही मौसम विभाग ने राज्य के 19 जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर पहले ही येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

Bihar Latest Weather Update

5 जिलों में बढ़ सकती है गर्मी

मौसम विभाग द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक इन 5 जिलों में 5 मई के बाद एक बार फिर तापमान ऊपर चढ़ सकता है, जिसके कारण लोगों को एक बार फिर से चिलचिलाती गर्मी झेलनी पड़ सकती है। इस लिस्ट में राजधानी पटना के साथ-साथ बांका, भागलपुर, खगड़िया और मोतिहारी का नाम शामिल है। बता दे सभी जिलों में मौजूदा समय में तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है।

बिहार के इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

इसके साथ ही मौसम विभाग ने बदले मौसम के मिजाज को देखते हुए बिहार के 19 जिलों में अलर्ट जारी किया है। इसमें राजधानी पटना, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, गया, जहानाबाद, लखीसराय, औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, बक्सर, कैमूर, भोजपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान और सारण का नाम शामिल है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में पुरवा हवा चल रही है और यह बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर आ रही है, जिसके चलते राज्य के तमाम हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है।

Bihar Latest Weather Update

कैसा है आज बिहार का मौसम?

बात बिहार के आज के मौसम की करें, तो बता दे पिछले 24 घंटे में बांका जिला सबसे गर्म जिला बना रहा, इस दौरान यहां अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं बात राजधानी पटना की करें तो यहां अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री और गया में 33.9 डिग्री दर्ज किया गया। इसके साथ ही इन जिलों में मौसम विभाग ने 5 मई के बाद तापमान और ऊपर चढ़ने की संभावना जताई है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।