Voter ID Card मे आ गई खराब फोटो तो न हो परेशान, घर बैठे कर ले नया अपडेट; जाने कैसे

Voter ID Card Image Update: वोटर आईडी कार्ड आज के समय में एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है. यह किसी भी मतदाता के पहचान प्रमाण के रूप में काम करता है और इससे कई तरह के अनेक काम भी किए जाते हैं. अगर आपका वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) की फोटो खराब हो गई है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे इसको आसानी से अपडेट कर सकते हैं.

अधिकतर लोगों को घर बैठे वोटर आईडी कार्ड अपडेट करने के जानकारी के बारे में नहीं पता होता है यही वजह है कि वह सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने लगते हैं. लेकिन अब आपको परेशान नहीं होना होगा क्योंकि आज हम आपके घर बैठे वोटर आईडी कार्ड के फोटो अपडेट करने की जानकारी देंगे.

ऐसे घर बैठे वोटर कार्ड मे नया फोटो करें अपडेट

सबसे पहले आपको चुनाव आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

वेबसाइट https://www.nvsp.in/ पर जाकर आपको क्लिक करना होगा.

whatsapp channel

google news

 

फिर Voter Services टैब पर क्लिक करें.

Correction in Voter ID पर क्लिक करें.

Voter ID Number दर्ज करें.

वोटर आईडी नंबर नहीं है, तो My Voter ID Number is not available पर क्लिक करें.

Next बटन पर क्लिक करें.

आपको अपनी Personal Information दर्ज करनी होगी.

Photo पर क्लिक करें.

अब Upload Photo पर क्लिक करें.

अब Submit बटन पर क्लिक करें.

आवेदन सफलतापूर्वक दर्ज हो जाएगा. आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए आप Track Your Application टैब पर जा सकते हैं.

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत (Voter ID Card Image Update)

पासपोर्ट आकार का फोटो

Also Read:  Bhavishya Portal : घर बैठे मिलेगी पेंशन से जुड़ी सारी जानकारी, मोबाइल से हो जाएगा सारा काम, जानिए क्या है भविष्य पोर्टल

ड्राइविंग लाइसेंस ,आधार कार्ड या पैन कार्ड या कोई भी पहचान पत्र

प्रक्रिया में 15 से 20 दिन का समय लग जाता है.

Also Read: Agriculture News: केंद्र सरकार ने किसानो को दिया बड़ा सौगात, अब ड्रोन से खेतों में यूरिया का होगा छिड़काव

इन बातों का रखना होगा ध्यान

फोटो का आकार 3.5 * 4.5 सेमी होना चाहिए.

फोटो का रेजोल्यूशन 300 dpi से अधिक होना चाहिए.

आपका चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई देना चाहिए.

Share on