सबसे सस्ती ही नहीं सबसे तेज भी है ये कार, 3.4 की स्पीड से गोली की तरह हवा से करती है बात! जाने फीचर

Volvo EX30 Price, Mileage And Range: स्वीडन की कार निर्माता कंपनी वोल्वो ने अपनी धमाकेदार Volvo EX30 को सबकॉन्पैक्ट ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी को कुछ समय पहले ही यूएस के बाजार में पेश किया था। अमेरिका मार्केट में इसकी बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है। बता दे यह कंपनी की चौथी इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी के इस इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट लाइन अप में यह सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के तौर पर Volvo EX30 को पेश किया है। वहीं इसकी रफ्तार और इसके फीचर इस बजट की कार में मिलना नामुमकिन है।

Volvo EX30 की रफ्तार है धुंआधार

जानकारी के मुताबिक वोल्वो की इस नई Volvo EX30 इलेक्ट्रिक कार में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और आधुनिक फीचर से लैस केबिन दिया गया है। खास बात यह है कि ये इलेक्ट्रिक कार 3 इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के विकल्प में लांच की जा रही है। यह एक बार चार्ज होने पर 440 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम बताई जा रही है। वोल्वो की Volvo EX30 कार को प्रीमियम सबकॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट बताया जा रहा है। बता दे कंपनी इस कार के साथ इस लेवल में एंट्री मार रही है। हालांकि यह कंपनी की चौथी इलेक्ट्रिक कार है। बता दे स्वीडिश मार्केट की सबसे छोटी एसयूवी इलेक्ट्रिक कार मात्र 3.4 सेकंड के अंदर 0-97 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

कैसा है Volvo EX30 का लुक?

वहीं अब बात Volvo EX30 के लुक की करें, तो बता दे कि इसमें एक लंबा हुड, एक क्लोज्ड शील्ड ग्रिल और DRL के साथ-साथ थोर की हैमर एलईडी हेडलाइट्स और एक एयर वेंट भी दिया गया है। इसके अलावा इस कार में आपकों ब्लैक पिलर्स, डोर-माउंटेड ORVEMS, मस्कुलर व्हील आर्च के साथ-साथ 18/19-इंच के व्हील्स भी मिल रहे हैं। इसके अलावा Volvo EX30 कार में आपकों रेकड विंडस्क्रीन, एक विंडो वाइपर, ‘वोल्वो’ लेटरिंग के अलावा सी-शेप्ड सिरों के साथ कनेक्टेड टेललैंप्स रियर भी दिया जा रहा है।

कैसी है Volvo EX30 की रेंज?

Volvo EX30 ईवी कार रेज के मामले में भी जबरदस्त है। बता दे ये कार आपको 268hp/343Nm इलेक्ट्रिक मोटर से लैस मिल रही है, जिसमें 64kWh का बैटरी पैक जुड़ा हुआ है। साथ ही इसमें एक ट्विन-मोटर सेटअप (422hp/543Nm) की बैटरी भी अटैच है। बता दे यह कार केवल 3.4 सेकंड में 0-97 किमी/घंटा की गति से दौड़ने में सक्षम बताई जा रही है। वहीं ये एक बार चार्ज होने पर 442.5 किमी की रेंज ऑफर करती है। बात इसकी कीमत की करें तो बता दे कि वोल्वो कंपनी ने Volvo EX30 सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की शुरुआती कीमत34,950 डॉलर यानी लगभग 29 लाख रुपये तय की है।

Kavita Tiwari