आ रही है 477KM रेंज के साथ हवा में बात करने वाली कार, इसी महीने होगी लॉन्च जाने कीमत?

Volvo C 40 Electric Car: दुनियाभर के तमाम हिस्सों में इन दिनों इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। इस कड़ी में सभी वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कार इस सेगमेंट में उतार रही है। वही इस मामले में देश की सबसे सुरक्षित कार लॉन्च करने का दावा करने वाली कंपनी वोल्वो ने अपनी एक और इलेक्ट्रिक कार इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में उतारने की तैयारी कर ली है। कंपनी की ओर से ये धांसू इलेक्ट्रिक कार इसी महीने की 14 तारीख यानी 14 जून को लांच की जाएगी। ऐसे में आइए हम आपको नई इलेक्ट्रिक कार की कीमत से लेकर फीचर और माइलेज सब कुछ डिटेल में बताते हैं।

आ रही है Volvo C 40 Electric कार

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इंडियन मार्केट में आ रही यह वोल्वो की दूसरी धमाकेदार इलेक्ट्रिक कार है, जिसे लॉन्च करने की तैयारी पूरी हो गई है। बता दे इससे पहले साल 2022 में वोल्वो ने Volvo XC 40 रिचार्ज को लांच किया था। वहीं अब कंपनी अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में दूसरी कार को लांच करने जा रही है। इस कार का नाम C40 Recharge EV रिचार्ज रखा गया है। कार की रेंज से लेकर इसके फीचर तक सब कुछ धमाकेदार है। ऐसे में विशेषज्ञों का दावा है कि यह Hyundai Ioniq 5 को जबरदस्त टक्कर देगी।

C40 Recharge EV की रेंज

बता दे वॉल्वो की इस नई सी 40 रिचार्ज कार में कंपनी ने 79 किलोवॉट का बैटरी पैक ऑफर किया है, जो इसे सिंगल चार्ज पर 477 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम बताई जा रही है। साथ ही बता दे कि इस कार के बैटरी पैक के साथ काफी पावरफुल मोटर भी अटैच की गई है। जो इसके रियर व्हील को पावर देने में सक्षम बताी जा रही है। हालांकि बता दे फिलहाल कंंपनी की ओर से इसके चार्जिंग टाइम को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं किया गया है। वहीं रिपोर्ट्स की माने तो ये 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में सिर्फ 2.5 घंटे का समय लेती है।

C40 Recharge EV का डिजाइन

वोल्वो की ये नई इलेक्ट्रिक कार C40 Recharge EV जल्द ही सड़कों पर दौड़ती नजर आयेगी। बात इसके डिजाइन की करें तो बता दे कि इसे काफी फ्यूचरिस्टिक व्हीकल के तौर पर तैयार किया गया है। साथ ही कार में कई तरह की एंबिएंट लाइटिंग का भी प्रयोग किया गया है। बता दे इस कार के फ्रंट ग्रिल को पूरी तरह से बदल दिया गया है और साथ ही इसमें एक क्लोज्ड पैनल का उपयोग भी किया गया है। कार में हैमर एलईडी हैडलैंप दिए गए हैं और साथ ही टेल लैंप में वर्टिकल एलईडी लैंप इसके डिजाइन को और भी परफेक्ट बनाते हैं।

Kavita Tiwari