Air India and Vistara Merger: सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) ने हाल ही में एक बड़ी खबर साझा की। इस दौरान एयरलाइंस ने बताया कि वह जल्द ही विस्तारा और एयर इंडिया (Air India and Vistara) के साथ संभावित तौर पर विलय कर सकती है। इसके लिए वह टाटा समूह (Tata Group) से बातचीत भी कर रही है। सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) ने शेयर बाजार को दी गई अपनी इस जानकारी में यह भी बताया कि टाटा (Tata Company) के साथ इस मामले को लेकर बातचीत चल रही है, लेकिन दोनों पक्षों के बीच किसी निश्चित शर्त पर अब तक सहमति नहीं हुई है।
क्या मर्ज होने वाली है एयर इंडिया और विस्तारा?
सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज (Singapore Stock Exchange) को दी गई जानकारी में एलाइंस ने बताया कि बातचीत में एसआईए और टाटा के बीच मौजूदा साझेदारी को और गहरा करने के लिए जोर दिया जा रहा है। साथ ही इसमें विस्तारा, एयर इंडिया के संभावित विलय को भी शामिल किया जा सकता है।
टाटा समूह के पास है तीन एयरलाइंस का स्वामित्व
- जानकारी के मुताबिक टाटा समूह (Tata Group) ने इस साल जनवरी में सरकार से एयर इंडिया और इसकी अंतरराष्ट्रीय इकाई एयर इंडिया एक्सप्रेस का नियंत्रण अपने समूह के अधीन कर लिया था।
- इसके साथ ही एयर एशिया में टाटा समूह की 83.67% की हिस्सेदारी भी है। बता दें एयर एशिया इंडिया (Airasia India) की बाकी की 16.33% की हिस्सेदारी मलेशिया समूह एयर एशिया के पास है।
- इसके अलावा विस्तारा में भी टाटा संस की 51% की हिस्सेदारी है, जबकि बाकी के 49% की हिस्सेदारी सिंगापुर एयरलाइंस के पास है। कुल मिलाकर टाटा समूह को तीन एयरलाइंस का स्वामित्व हासिल है।
इस कड़ी में अगर इन दो बड़ी एयरलाइन कंपनियों का मर्जर होता है, तो यह एक बड़ी डील साबित होगी। ऐसे में टाटा कंपनी एक बड़े स्तर पर एयरलाइन कारोबार में अपना दायरा और बढ़ा लेगी। साथ ही टाटा कंपनी के कारोबार में भी बड़े स्तर पर बढ़ोत्तरी होगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024