बिहार : अब हेलीकॉप्टर से घूमे राज्य के पर्यटन स्थल, इन जगहों के घूमने लिए शुरू हो रही हवाई सेवा

बिहार सरकार का पूरा ध्यान राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने पर है। अगर सब कुछ सही रहा तो आने वाले दिनों में बिहार आने वाले सैलानी हेलीकॉप्टर से राज्य के पर्यटन स्थलों का सैर करते नजर आएंगे। राज्य का पर्यटन विभाग इसको लेकर काफी गंभीर है। बिहार विजिट करने वाले पर्यटकों के लिए हवाई सेवा शुरू करने की दिशा में प्रदेश की सरकार जुट गई है। बता दें कि पटना के साथ ही राज्य के कई ऐसे पर्यटन स्थल है जहां साल के 365 दिन पर्यटकों का आना-जाना रहता है, वहां हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी है।

बता दें कि बिहार सरकार पटना के अलावे राजगीर, गया, बाल्मीकि नगर, बोधगया और जमुई के लिए हवाई सेवा शुरू करने की योजना बना रही है। मालूम हो कि 2 साल पहले भी इस दिशा में सरकार ने तैयारी शुरू की थी। इस बार विभाग को बेहद शानदार फीडबैक मिला है। हवाई सेवा देने वाली एयरलाइन कंपनियों के लिए विभाग की ओर से मानक भी तय किए गए हैं। मापदंड पर जो पूरी तरह खरा उतरेगा, उनको यह सुविधा प्रदान की जाएगी। बताते चलें कि यह मापदंड सैलानियों की सुरक्षा से लेकर किराए की दर और हेलीकॉप्टर की क्षमता के लिए है।

इन जगहों पर शुरू होगी हवाई सेवा 

पर्यटन मामले के मंत्री नारायण प्रसाद का कहना है कि हमारी योजना है कि जो भी पर्यटक प्रदेश में घूमने के लिए आए हो, उन्हें राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों का दर्शन कराया जाएं। हवाई सेवा से जिन जगहों को जोड़ा जाना है उनमें पटना, सीतामढ़ी, गया, गोपालगंज, बाल्मीकि नगर, बांका और राजगीर शामिल है।

आगे उन्होंने कहा कि हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी में हम लोग लगे हुए हैं। घूमने आने वाले कई सारे पर्यटकों के पास समय का अभाव रहता है, जिसके मद्देनजर सरकार हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी कर रही है। विभाग के आंकड़े दर्शाते हैं कि बिहार आने वाले पर्यटकों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2020 में पांच लाख से अधिक विदेशी पर्यटक गया और बोधगया आए थे। विभाग का मानना है कि हवाई सेवा पर्यटकों को मिलती है तो वह तनावमुक्त होकर सफर का मजा लेंगे और 24 घंटे में ही कई पर्यटन स्थलों का सैर कर सकेंगे।

Share on