तेजस्वी यादव की कप्तानी में खेल चुके हैं विराट कोहली, दोनों के बीच रह चुका है करीबी रिश्ता

Tejashwi Yadav and Virat Kohli: लालू प्रसाद यादव के छोटे लाल और बिहार के उप मुख्यमंत्री का पदभार संभाल रहे तेजस्वी यादव आज राजनीति की दुनिया में एक बड़ा नाम है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजनीति के मैदान में अपने बयानों के चौके छक्के लगाने वाले तेजस्वी यादव क्रिकेट के मैदान में भी चौके छक्के लगा चुके हैं। अगर नहीं तो बता दे कि लालू प्रसाद यादव के छोटे लाल तेजस्वी यादव क्रिकेटर बनना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर कड़ी मेहनत भी की। इसके साथ ही यह बात बेहद कम लोग जानते हैं कि विराट कोहली तेजस्वी यादव की कप्तानी में खेल चुके हैं।

Tejashwi Yadav and Virat Kohli

तेजस्वी यादव की कप्तानी में खेल चुके हैं विराट कोहली

बिहार की राजनीति में आज तेजतर्रार नेता के तौर पर जाने जाने वाले तेजस्वी यादव एक दौर में राजधानी दिल्ली क्रिकेट के मैदान में खेला करते थे। इस दौरान तेजस्वी यादव भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धुआंधार बल्लेबाज विराट कोहली के कप्तान हुआ करते थे। विराट कोहली और तेजस्वी यादव के बीच बेहद करीबी रिश्ता था। दरअसल तेजस्वी यादव अंडर 15 में विराट कोहली के साथ मैदान में खेला करते थे। इस समय दोनों अच्छे बल्लेबाज थे।

Tejashwi Yadav and Virat Kohli

whatsapp channel

google news

 

बता दे सिर्फ अंडर 15 में ही नहीं बल्कि अंडर-19 में भी तेजस्वी यादव और विराट कोहली एक साथ खेल चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 2014 में जब विराट कोहली बुरे दौर से गुजर रहे थे, तब तेजस्वी यादव ने उनके लिए फेसबुक पर एक पोस्ट भी लिखा था। तेजस्वी यादव और विराट कोहली की दोस्ती उस दौर में काफी करीबी थी। दोनों का बॉन्ड उनकी पुरानी तस्वीर में भी साफ झलकता है।

Tejashwi Yadav and Virat Kohli

IPL का हिस्सा रह चुके हैं तेजस्वी यादव

सिर्फ अंडर-15 और अंडर-19 मैच ही नहीं बल्कि साल 2008 से साल 2012 तक तेजस्वी यादव इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा भी रह चुके हैं। इस दौरान तेजस्वी ने दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का हिस्सा थे। क्रिकेट से तेजस्वी को कितना भी प्यार हो लेकिन उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और यही वजह रही कि उन्हें कभी भी टीम के 11 खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया गया।

Tejashwi Yadav and Virat Kohli

तेजस्वी यादव का क्रिकेट करियर

बात तेजस्वी यादव के क्रिकेट करियर की करें तो बता दें कि क्रिकेट के मैदान पर तेजस्वी यादव ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिके। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की जर्नी में 7 घरेलू क्रिकेट मैच खेले, जिसमें केवल 37 रन ही बना पाए। ऐसे में उनके रनों की औसत 5 रही। बल्लेबाजी की तरह ही क्रिकेट के मैदान में तेजस्वी यादव की बॉल भी कुछ खास तेज नहीं रही, जिसके कारण वह अपने इन 7 घरेलू मैचों में सिर्फ एक ही विकेट ले पाए।

Share on