विराट कोहली की Audi पुलिस ने उठाई, टूटे शीशे और पंचर टायर के साथ स्टेशन में चाट रही धूल! जाने वजह

Virat Kohli Car Collection: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज विराट कोहली को कारों से कितना प्यार है, ये बात तो जगजाहिर है। यही वजह है कि उनके कार कलेक्शन में एक से एक महंगी और लग्जरी कारें मौजूद है। विराट कोहली के गैराज में मौजूद हर एक कार लग्जरी और स्पोर्ट्स कार है, जिनकी कीमत करोड़ों में है। ऐसे में एक वक्त में उनके इस गैराज में उनकी सबसे फेवरेट Audi R8 कार की खड़ी हुआ करती थी, जो इस समय पुलिस स्टेशन में खड़ी है। उसकी हालत इतनी खराब हो गई है कि कार के शीशे टूट गए हैं और गाड़ी के टायर की पंचर है। कभी करोड़ों में खरीदी विराट कोहली की यह कार आज पुलिस स्टेशन में धूल चाट रही है। क्या है इसकी वजह आइए हम आपको बताते हैं…

विराट कोहली की कार पुलिस स्टेशन कैसे पहुंची?

दरअसल साल 2012 में विराट कोहली ने Audi R8 कार को खरीदा था। उसके 4 साल बाद यानी करीबन साल 2016 में उन्होंने इस कार को बेच दिया। इस दौरान विराट कोहली की कार को सागर ठक्कर नाम के एक शख्स ने खरीदा था। सागर ने यह कार अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट करने के लिए खरीदी थी ,लेकिन सागर ठक्कर पर मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी सहित कई मामलों का खुलासा हुआ, तो यह कार भी जब्त कर ली गई और पुलिस इसे पुलिस स्टेशन ले गई।

मालूम हो कि इस कार को खरीदने से पहले ही पुलिस सागर ठक्कर को कई मामलों में ट्रैक कर रही थी। वही कार की खरीद के बाद सागर ठक्कर की गिरफ्तारी हुई, तो उनकी सारी संपत्ति और गाड़ियां सब कुछ सीज कर दिया गया। इन्हीं गाड़ियों में से एक विराट कोहली की Audi R8 भी एक थी, जो इस समय पुलिस के कंपाउंड में साल 2016 से अब तक खड़ी है। अब इस कार की हालत पूरी तरह से पस्त हो गई है।

विराट कोहली का कार कलेक्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के धुआंधार बल्लेबाज विराट कोहली जितना प्यार क्रिकेट से करते हैं, उतना ही प्यार उन्हें लग्जरी कारों से भी है। यही वजह है कि उनके गैराज में एक से बढ़कर एक शानदार स्पोर्ट्स और प्रीमियम कारों का कलेक्शन मौजूद है। उनके इस कलेक्शन में ऑडी से लेकर रेंज रोवर तक कई महंगी गाड़ियां मौजूद है। यहां देखें विराट कोहली का कार कलेक्शन-

  • Audi R8 LMX: 3 करोड़ रुपये
  • Range Rover Vogue: 2.5 करोड़ रुपये
  • Audi A8 L W12: 2 करोड़ रुपये
  • Audi S6: 1 करोड़ रुपये
  • Audi Q7: 90 लाख रुपये

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।