1 इंस्टाग्राम पोस्ट से 11 करोड़ों की कमाई के सवालों पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, खोल दिया सारा राज

Virat Kohli Instagram post charge: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर कुछ दिनों से खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए 11.45 करोड़ों की कमाई करते हैं। वही इस खबर के चौतरफा वायरल होने के बाद अब खुद विराट कोहली ने इस पर चुप्पी तोड़ी है और इस पूरी रिपोर्ट का असली सच लोगों को बताया है।

विराट कोहली ने खोला सोशल मीडिया से कमाई का राज (Virat Kohli Instagram post charge)

सोशल मीडिया कमाई को लेकर लगातार वायरल हो रही खबरों पर विराट कोहली ने चुप्पी तोड़ी है। इस दौरान उन्होंने इस रिपोर्ट को झूठा बताते हुए एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- मुझे आज मेरे जीवन में जो कुछ मिल रहा है, मैं उसके प्रति आभारी और ऋणी हूं, लेकिन मेरी सोशल मीडिया कमाई के बारे में जो खबरें वायरल हो रही है… वह सच नहीं है।

कौन है दुनिया का सबसे हाइएस्ट कमाई करने वाला खिलाड़ी

हॉपर HQ की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली इंस्टाग्राम पर सबसे हाईएस्ट कमाई करने वाले क्रिकेटर हैं। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में ओवरऑल क्रिकेटर्स की सोशल मीडिया कमाई को लेकर लिखा है, जिसके मुताबिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रोनाल्डो नंबर वन पर जबकि मेसी दूसरे नंबर पर है। तो वहीं तीसरे नंबर पर सेलेना गोमेज का नाम है।

वहीं इस लिस्ट भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली दूसरे से खिलाड़ी है, जिन्हें इस लिस्ट में सोशल मीडिया से हाईएस्ट कमाई करने वाले क्रिकेटर के तौर पर शामिल किया गया है। बता दे इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा का नाम भी शामिल है, वह 29वें स्थान पर है। उनकी रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए 4.4 करोड रुपए कमाती है।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- रांची जाने मे रास्ता भटक गए धोनी, लोगो से रास्ता पूछते माही भाई का विडियो हुआ वायरल; देखें विडियो

इसके मुताबिक इंस्टाग्राम के एक पोस्ट से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीटों की लिस्ट में 2 खिलाड़ियों के नाम शामिल है। बता दे विराट कोहली के अलावा इस लिस्ट में एबी डिविलियर्स का नाम भी शामिल है। उन्हें इस लिस्ट में 22वें स्थान पर जगह दी गई है। एबीडी की रिपोर्ट के मुताबिक वह एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए एक करोड़ रुपए कमाते हैं।

Share on