35 मिनट में चार्ज हो जाती है ये इलेक्ट्रिक बाइक, 350Km रेंज के साथ मिलते है इसमें ये धांसू फीचर; जाने कीमत

Verge Electric Motorcycle: दुनिया भर के तमाम हिस्सों इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इस कड़ी में फ़िनलैंड की प्रमुख इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Verge Motorcycles ने भी अपनी सबसे स्टायलिश बाइक को लॉन्च कर दिया है। इस दौरान कंपनी ने अपनी लिमिटेड-रन Mika Hakkinen सिग्नेचर एडिशन को मार्केट में उतारा है। बता दे कि ये एक लिमिटेड एडिशन मोटरसाइकिल है, जिसकी सिर्फ 100 यूनिट्स की ही सेल के लिए मार्केश में उतारा जायेगा।

ये भी पढ़ें- 519 रुपये में महीने भर दौड़ाये अपनी कार! भारत की सबस सस्ती इलेक्ट्रिक कार है MG Comet EV

ऐसे में बात Verge Electric Motorcycle के लुक, अंदाज, फीचर और इंजन की करे तो बता दे कि ये सिर्फ स्टायलिश ही नहीं है, बल्कि इसमें आपकों एडवांस फीचर्स और पावरफुल मोटर से लैस और भी कई दमदार चीजे मिल रही है। बात इसकी कीमत की करें तो बता दे कि कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक की 80,000 यूरो यानी करीबन 71.48 लाख रुपये रखी है।

Verge और Mika Hakkinen ने मिलाया हाथ

Verge की इस बाइक की सबसे खास बात ये है कि कंपनी ने फ़िनलैंड के दो बार के फार्मूला वन (F1) विजेता मिका हक्किनन (Mika Hakkinen) के साथ इसके लिए हाथ मिलाया है। बता दे मिका ने सिर्फ इस ब्रांड में निवेश ही नहीं किया, बल्कि इस लिमिटेड एडिशन बाइक के डिज़ाइन और इसके लुक में भी मदद की है। साथ ही रेसिंग के फैंन के लिए एक बड़ी खुशखबरी दसअसल इस बाइक पर मिका का सिग्नेचर भी देखने को मिलता है, जो कि रेसिंग के फैंस के लिए बहुत ज्यादा बड़ी बात है।

whatsapp channel

google news

 

इसके साथ ही ये भी जान ले कि Verge की ये बाइक Verge की TS Pro मोटरसाइकिल पर बेस्ड बताई जा रही है और मिक्का हक्किनेन एडिशन में डार्क ग्रे और सिल्वर डुअल-टोन फिनिश कलर ऑप्शन के साथ इसे लॉन्च किया जा रहा है। बात इसके संस्पेंशन की करे तो बता दे कि इसके सस्पेंशन को ब्लैक पेंट फीनिश दिया गया है और साथ ही पहली बार इस बाइक में कार्बन फाइबर डिटेल्स को इस तरह से उकेरा गया है जो कि मोटर स्पोर्ट के इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुआ है। इस बाइक की सीट को दो अलग-अलग प्रकार के चमड़े यानी कि लैदर का इस्तेमाल कर तैयार किया गया है।

कैसा है Mika Hakkinen एडिशन बाइक का पावर और परफॉर्मेंस:

वहीं बात इस बाइक के इंजन की करे तो बता दे कि इसमें 20.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मोटर दी गई है। ऐसे में एक बार फुल चार्ज होने पर ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 350 किमी की रेंज देने में सक्षम है। साथ ही इसकी बैटरी 25kW DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बता दे फास्ट चार्जर के जरिये इस बाइक को सिर्फ 35 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें-: ये हैं हीरो के 6 इलेक्ट्रिक स्कूटर, यहां देखें कीमत, फीचर से लेकर माइलेज तक सबकुछ

इस इलेक्ट्रिक बाइक का मोटर 136.78bhp की पावर और 1000Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम बताई जा रहा है। इस बाइक को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक महज 3.5 सेकेंड में ही 60 मील यानी कि तकरीबन 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। ये इलेक्ट्रिक सेगमेंट की सबसे तेज फर्रारा भरने वाली बाइक है।

Verge Motorcycle की खासियत

  • बैटरी: 20.2kWh लिथियम-आयन
  • रेंज: 350 किलोमीटर
  • टॉप स्पीड: 200 किमी/घंटा
  • पिक-अप: 3.5 सेंकेंड में 100 किमी/घंटा
  • चार्जिंग टाइम: 35 मिनट
  • चार्जर: 25kW DC फास्ट चार्जिंग

बता दे Verge Mikka Hakkinen सिग्नेचर एडिशन बाइक में को आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आज से ही बुक कर सकते हैं। हालांकि बता दे ये बाइक अब तक भारतीय बाजार के लिए नहीं लॉन्च की गई है।

Share on