बिहार के 5 शहरों के साथ झारखंड के इन 4 जिलों से गुजरेगी वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन! यहां देखें पूरा रूट

बिहार (Bihar) और झारखंड (Jharkhand) समेत पूर्वोत्तर क्षेत्र लगातार विकास की ओर अग्रसर है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी कहना है कि- बिहार-झारखंड में विकास हुआ तो मतलब देश में विकास हुआ। ऐसे में अब केंद्र सरकार देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए लगातार नई योजनाएं बना रही है। साथ ही उन्हें लागू करने की दिशा में भी पुरजोर कोशिश कर रही है। बात बिहार-झारखंड की करें तो बिहार में 4 एक्सप्रेस-वे, गांधी नदी पर बन रहे 14 पुल, सुपौल में कोसी नदी पर देश का सबसे लंबा पुल बनने के साथ ही रेलवे पटरियों का दोहरीकरण व कई मॉडल स्टेशन बनाने की दिशा में भी कार्य चल रहा है।

Varanasi-Howrah Bullet Train Route
Image Credtir- Social Media

इसके साथ ही ट्रेन की गति को बढ़ाने के लिए रेल मंत्रालय (Indian Railway) की ओर से भी कई योजनाएं जमीनी स्तर पर बनाई जा रही है। इस कड़ी में बिहार-झारखंड में बुलेट (Bihar-Jharkhand Bullet Train) ट्रेन चलाने की योजना पर भी तेजी से काम चल रहा है, जिसके मद्देनजर भारतीय रेलवे ने आम लोगों और व्यवसायियों की मांग पर ध्यान देते हुए अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की घोषणा के बाद बिहार-झारखंड में भी बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू कर दी है।

बिहार में होगी ‘बुलेट’ की एंट्री!

भारतीय रेलवे की तैयारी के तहत वाराणसी से हावड़ा के बीच बुलेट ट्रेन (Varanasi-Howrah Bullet Train Route) जल्द ही चलाई जाएगी। हालांकि इसे लेकर अभी समय का कोई ऐलान नहीं किया गया है। बता दे बुलेट ट्रेन का यह रूट वाया पटना से गया धनबाद से होते हुए जाएगा। इस दौरान इसके लिए नई पटरी को लेकर अब तक किसी तरह का कोई खुलासा नहीं किया गया है। फिलहाल सरकार अपनी इस नई योजना के तहत सर्वे कर रही है।

Varanasi-Howrah Bullet Train Route
Image Credit- Social Media

जानकारी के मुताबिक इसके लिए संभावित रेल रूट वाराणसी से हावड़ा तक नई रेलवे लाइन के लिए सर्वे किया जाएगा। इस दौरान लोकेशन भूखंड की उपलब्धता प्रभावित होने वाले गांव और लाभान्वित होने वाले गांवों को चिन्हित करने का काम भी किया जा रहा है। सर्वे रिपोर्ट सरकार को जल्द ही सौंप दी जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई पर काम होगा।

whatsapp channel

google news

 
Varanasi-Howrah Bullet Train Route
Image Credit- Social Media

फिलहाल अभी इसे लेकर किसी भी तरह का फाइनल प्रस्ताव सामने नहीं आया है, लेकिन बिहार के दूसरे रूट से भी वाराणसी हावड़ा बुलेट ट्रेन गुजरने की बात पर सरकार लगातार विचार विमर्श कर रही है। इससे राजधानी पटना से जोड़े जाने का भी प्रस्ताव रखा गया है। इस प्रस्ताव के अनुसार बुलेट ट्रेन बिहार के 5 शहरों से होकर गुजरेगी।

Varanasi-Howrah Bullet Train Route
Image Credit- Social Media

बिहार के 5 और झारखंड के 4 शहरों में बुलेट ट्रेन के ठहराव के लिए जगह-जगह स्टेशन भी बनाए जाएंगे। बुलेट ट्रेन बिहार के बक्सर, आरा, पटना, बिहार शरीफ और नवादा से होकर गुजरेगी। वही बात अगर झारखंड की करें तो यह झारखंड के कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह और धनबाद से होकर गुजरती है।

Share on