पटना से कोलकता का सफर होगा आसान, जाने कब से शुरु हो रही वंदे भारत और क्या है पूरा रुट मैप

बिहार को भी जल्द ही सुपर फास्ट ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है। मुख्य रेल खंड पर सीतारामपुर से झाझा के बीच ट्रेन की रफ्तार को बढ़ाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। झाझा से पटना और सीतारामपुर से हावड़ा तक चलने वाली ट्रेनों की रफ्तार मौजूदा समय में 130 किलोमीटर प्रति घंटे की है। बता दे ये रफ्तार पहले 110 किलोमीटर प्रति घंटे की थी, वही आने वाले समय में इस 160 किलोमीटर तक की करने का लक्ष्य रखा गया है। इस कड़ी में इस साल मुख्य रेल खंड पर हावड़ा से दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी चलाई जाएगी, जिसकी रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी। ऐसे में आइये हम बताये कि इसका काम अब तक कहा तक पहुंचा हैं।

Vande Bharat Express

रेलखंड रेलवे लाइन को ठीक करने का काम युद्ध स्तर पर हुआ शुरु

जानकारी के मुताबिक मुख्य रेलखंड और धनबाद कोड लाइन पर ट्रेनों की रफ्तार को बढ़ाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। ट्रेने की रफ्तार को बढ़ाने के लिए 24 और 25 फरवरी को कई जरूरी स्टेशनों के अभियंताओं ने टेक्निकल सेमिनार का आयोजन भी किया। यह कार्यक्रम हावड़ा में हुआ, जिसमें रफ्तार बढ़ाने के लिए विभिन्न तकनीकी बिंदुओं पर खास तौर पर चर्चा की गई और साथ ही उस पर काम करने के निर्देश भी दिए गए।

Vande Bharat Express

whatsapp channel

google news

 

वही बता दे अब तक सीतारामपुर व झाझा के बीच जसीडीह व मथुरापुर के बीच अप रेल लाइन को बदलने का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में इन दोनों स्टेशनों के बीच की समय अवधि को कम करने और रफ्तार को बढ़ाने के काम में फिलहाल कुछ समय और लग सकता है। मथुरापुर और जसीडीह के बीच लाइन में प्रति मीटर 52 केजी तक पुराना रेलवे ट्रैक बिछा हुआ है, जिसे जल्द ही बदलकर 60 केजी का नया ट्रैक बिछाया जाएगा।

इसके अलावा कई अन्य जगहों पर भी ट्रैक बिछाने का काम चल रहा है। साथ ही जर्जर पड़े फूलों के गार्डर को बदलने का काम भी किया जा रहा है। यह काम जल्द ही पूरा हो जाएगा और इसी के साथ इन रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी रफ्तार से दौड़ती नजर आएगी।

Share on