बिहार को भी जल्द ही सुपर फास्ट ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है। मुख्य रेल खंड पर सीतारामपुर से झाझा के बीच ट्रेन की रफ्तार को बढ़ाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। झाझा से पटना और सीतारामपुर से हावड़ा तक चलने वाली ट्रेनों की रफ्तार मौजूदा समय में 130 किलोमीटर प्रति घंटे की है। बता दे ये रफ्तार पहले 110 किलोमीटर प्रति घंटे की थी, वही आने वाले समय में इस 160 किलोमीटर तक की करने का लक्ष्य रखा गया है। इस कड़ी में इस साल मुख्य रेल खंड पर हावड़ा से दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी चलाई जाएगी, जिसकी रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी। ऐसे में आइये हम बताये कि इसका काम अब तक कहा तक पहुंचा हैं।
रेलखंड रेलवे लाइन को ठीक करने का काम युद्ध स्तर पर हुआ शुरु
जानकारी के मुताबिक मुख्य रेलखंड और धनबाद कोड लाइन पर ट्रेनों की रफ्तार को बढ़ाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। ट्रेने की रफ्तार को बढ़ाने के लिए 24 और 25 फरवरी को कई जरूरी स्टेशनों के अभियंताओं ने टेक्निकल सेमिनार का आयोजन भी किया। यह कार्यक्रम हावड़ा में हुआ, जिसमें रफ्तार बढ़ाने के लिए विभिन्न तकनीकी बिंदुओं पर खास तौर पर चर्चा की गई और साथ ही उस पर काम करने के निर्देश भी दिए गए।
वही बता दे अब तक सीतारामपुर व झाझा के बीच जसीडीह व मथुरापुर के बीच अप रेल लाइन को बदलने का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में इन दोनों स्टेशनों के बीच की समय अवधि को कम करने और रफ्तार को बढ़ाने के काम में फिलहाल कुछ समय और लग सकता है। मथुरापुर और जसीडीह के बीच लाइन में प्रति मीटर 52 केजी तक पुराना रेलवे ट्रैक बिछा हुआ है, जिसे जल्द ही बदलकर 60 केजी का नया ट्रैक बिछाया जाएगा।
इसके अलावा कई अन्य जगहों पर भी ट्रैक बिछाने का काम चल रहा है। साथ ही जर्जर पड़े फूलों के गार्डर को बदलने का काम भी किया जा रहा है। यह काम जल्द ही पूरा हो जाएगा और इसी के साथ इन रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी रफ्तार से दौड़ती नजर आएगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024