vande bharat train: वंदे भारत एक्सप्रेस में ढुलेगा सामान! जानें क्या है रेलवे का नया प्लान

Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज देश को चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देते हुए नई रफ्तार दी है। यह ट्रेन हिमाचल प्रदेश के अंब-अंदौरा से ऊना, हिमाचल, चंडीगढ़ होते हुए नई दिल्ली तक पटरी पर दौड़ती नजर आएगी। ऐसे में क्या आपको मालूम है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Train) में सामान या माल ढोने की भी तैयारी भी भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ओर से की जा रही है। अगर आप रेलवे की योजना के बारे में नहीं जानते, तो आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।

वंदे भारत फ्रेट एक्सप्रेस क्या है? (Vande Bharat Freight EMU)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी गई है। यह बात सभी जानते हैं कि वंदे भारत एक्सप्रेस एक अपग्रेडेड और हाई स्पीड ईएमयू है। अभी इस अपग्रेडेड ईएमयू में सीट लगा दिए गए हैं, जिस पर यात्री बैठते हैं। वहीं अब रेलवे की एक नई योजना है कि इस अपग्रेडेड ट्रेन में यात्रियों के बजाय सामान ढोया जायेगा। इस बारे में भारतीय रेलवे में सभी जोनल रेलवे को चिट्ठी भी भेजी है।

क्या है भारतीय रेलवे का वंदे भारत को लेकर प्लान

रेलवे द्वारा सभी रेलवे जोनल को भेजी गई इस चिट्ठी में कहा गया है कि रेलवे एक सुपरफास्ट पार्सल सर्विस की शुरूआत करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए जो मालगाड़ी बनेगी उसे वंदे भारत के प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। यह माल गाड़ी 160 किलोमीटर की रफ्तार से पटरी पर दौड़ती नजर आएगी। बता दे मौजूदा समय में पटरी पर दौड़ने वाली रेलवे की माल गाड़ियों की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दरअसल ट्रेनिंग का नया नाम है। यह भारत में बनी सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, जिसे देश में ही डिजाइन किया गया है। बता दे इस ट्रेन का पहला परीक्षण 29 नवंबर 2018 को किया गया था। शुरू में यह ट्रेन 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पटरी पर दौड़ती नजर आती थी, लेकिन अब इसकी स्पीड 150 से बढ़कर 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हो गई है।

किस रूट पर चलेगी फ्रेटा ईएमयू

रेलवे बोर्ड द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे के जीएम को इस मामले में निर्देश देते हुए कहा है कि वह रूट आईडेंटिफाई करें और साथ ही यह भी देखें कि किस रूट पर वंदे भारत फ्रेट ईएमयू चलाना फायदे में रहेगा। इसके साथ ही इस फ्रेट ईएमयू का टाइम टेबल भी निर्धारित किया जाएगा। ऐसे में यह साफ है कि उसमें ढुलाने वाला सामान तय समय में गंतव्य स्थान पर पहुंचाया जा सकेगा।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।