Vande Bharat Express Train Accident: हाल ही में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के एक्सीडेंट (Vande Bharat Train Accident) की खबर सामने आई थी। वही कुछ ही हफ्तों में यह तीसरी बार है जब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान एक सांड से टकराने के बाद हाई स्पीड ट्रेन का अगला हिस्सा टूट गया है।
वहीं अधिकारियों द्वारा इस मामले में साझा की गई जानकारी में बताया गया है कि ट्रेन शनिवार को मुंबई-मध्य से गुजरात के गांधीनगर जा रही थी। इस दौरान ट्रेन सांड से जा टकराई। घटना का वीडियो भी सामने आ गया है, जिसमें ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है। अधिकारियों की ओर से ट्रेन के शाम तक ठीक होने की उम्मीद जताई गई है।
फिर हुआ वंदे भारत का एक्सीडेंट
बता दे मुंबई सेंट्रल डिविजन में वंदे भारत ट्रेन आज एक मवेशी से टकरा गई। इस घटना में सांड की मौत हो गई है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने इस मामले में बयान जारी कर बताया है कि ट्रेन मुंबई सेंट्रल से गांधीनगर की यात्रा पर जा रही थी। सभी यात्री सुरक्षित है। घटना सुबह 8:17 की बताई जा रही है।
घटना के बाद करीब 15 मिनट तक ट्रेन रुकी रही थी। वही ट्रेन को कोई नुकसान नहीं हुआ है। सिर्फ ट्रेन के फ्रंट कोच यानी ड्राइवर कोच के कबर का हिस्सा टूटा है, जिसे जल्द ही ठीक कर सुचारु रुप से दोबारा चालू कर दिया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि पश्चिमी रेलवे ने मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर इंजन के टूटे हुए हिस्से को ठीक करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। शाम तक ट्रेन ठीक हो जाएगी और वापस पटरी पर दौड़ती नजर आएगी।
तीसरी बार दुर्घटनाग्रस्त हुई वंदे भारत एक्सप्रेस
एक महीने में यह तीसरी बार है जब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई है। बता दे अक्टूबर के पहले सप्ताह के दौरान ही यह ट्रेन 2 बार दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है। इससे पहले भी दोनों मामलों में वंदे भारत एक्सप्रेस के मवेशियों से टकराने की घटना सामने आई थी। वह इस मामले पर पश्चिमी रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि दहानू रोड स्टेशन के बाद रेलवे ट्रैक पर बैरिकेड नहीं होने के कारण मवेशी ट्रैक पर आ जाते हैं। रेलवे ट्रैक के निकट के गांव में पश्चिमी रेलवे द्वारा पशुओं को रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। भविष्य में इस तरह की घटनाएं ना हो इस बात का ध्यान रखा जाएगा।
जल्द देश को मिलेगी पांचवी वंदे भारत ट्रेन
बता दे गांधीनगर मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा किया गया था। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही देश को पांचवी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (5th Vande Bharat Train) की सौगात भी देने वाले हैं। इस कड़ी में चेन्नई-मैसूर-बेंगलुरु मार्ग पर चलने वाली पांचवी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024