Festival Special Train: पटना-नई दिल्ली के बीच चलेगी वंदे भारत और राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, देखें टाइमिंग

Festival Special Train: दिवाली और छठ पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे के द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में रेवले ने बिहारवासियों को बड़ा तोहफा देते हुए पटना और नई दिल्ली के बीच गाड़ी संख्या 02252/02251 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 02250/02249 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस चलाने का बड़ा फैसला किया है।

वंदे भारत एक्सप्रेस फेस्टिवल स्पेशल की टाइमिंग (Festival Special Train)

रेलवे ने गाड़ी सं. 02252 नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस को नई दिल्ली से 11, 14 और 16 नवम्बर को पटना के लिये चलाएगी। यह गाड़ी तीनों दिन 07.25 बजे खुल नई दिल्ली से खलेगी।जो  12.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 14.08 बजे प्रयागराज, 15.50 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 17.15 बजे बक्सर और 18.08 बजे आरा रुकते हुए उसी दिन 19.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी.

वापसी में यह ट्रेन 12, 15 और 17 नवम्बर को गाड़ी सं. 02251 पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस पटना से 07.30 बजे खुलेगी। जो 08.28 बजे आरा, 09.28 बजे बक्सर, 10.28 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 12.10 बजे प्रयागराज और 14.18 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए उसी दिन 19.00 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी.  बता दें कि इस  वंदे भारत स्पेशल में 16 कोच रहेगें.

राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस की टाइमिंग

बता दें कि रेलवे बिहरवासियों के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस फेस्टिवल स्पेशल के अलावे राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन भी चलने का फैसला लिया है। गाड़ी सं. 02250 नई दिल्ली-पटना राजधानी फेस्टिवल स्पेशल नई दिल्ली से 10, 13, 15 और 17 नवम्बर को चलाई जाएगी। यह गाड़ी नई दिल्ली से 19.10 बजे खुलकर 00.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 02.13 बजे प्रयागराज और 04.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 05.45 बजे बक्सर और 06.35 बजे आरा रुकते हुए 07.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें- रेलवे HO कोटा से वेटिंग टिकट तुरंत हो जाती है कन्फर्म, आम यात्री भी उठा सकता है इसका फायदा; जाने कैसे

वापसी मे यह गाड़ी पटना से 11, 14, 16 एवं 18 नवंबर को पटना से खुलेगी।  गाड़ी सं. 02249 पटना-नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस को पटना से 09.00 बजे खुलकर, 09.40 बजे आरा, 10.30 बजे बक्सर, 11.37 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 13.37 बजे प्रयागराज एवं 15.45 बजे कानपुर सेंट्रल रुकते हुए उसी दिन 21.00 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी.  बता दें कि राजधानी स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 07 कोच एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 10 कोच रहेगें. 

Manish Kumar