अतरंगी कपड़े पहन कर अपनी पहचान बनाने वाली उर्फी जावेद आज सोशल मीडिया की बड़ी सेंसेशन बन गई है ।आए दिन उनके सोशल मीडिया पर कोई नहीं कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसके साथ ही उर्फी का विवादों से भी नाता जुडते जारहा है। हाल में ऊर्फी जावेद ने फ्लाइट के दौरान कथित अभद्रता को लेकर सुर्खियों में आई थी।पर इन सबके बीच बता दें कि उर्फी जावेद कमाई (Urfi Javed Earning) के मामले में काफी आगे निकल चुकी है। वह आजकल अच्छी खासी कमाई कर ले रही है।
उर्फी जावेद का हाल में सुर्खियों में आने की वजह फ्लाइट के दौरान अभद्रता है।उर्फी जावेद ने ऐसा इल्जाम लगाया कि फ्लाइट के दौरान कुछ लोगों ने उनके साथ अभद्रता किया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने इस वीडियो को भी अपलोड किया है। ऐसे में अब मान ले कि ऊर्फी जावेद का विवादों से चोली दामन का नाता हो गया है।
उर्फी की कमाई के सामने बड़े-बड़े चेहरे फेल
लेकिन कमाई के मामले में उर्फी जावेद धीरे- धीरे काफी आगे निकल चुकी है। उनकी कमाई के सामने बड़े-बड़े चेहरे फेल हो चुके हैं। उदाहरण के लिए अगर गूगल सीईओ सुंदर पिचाई को देखे तो उर्फी जावेद की कमाई के आंकड़ों के आगे सुंदर पिचाई की कमाई बहुत कम है।
उर्फी जावेद की कमाई का जरिया
बता दें कि उर्फी जावेद की कमाई का सबसे बड़ा जरिया सोशल मीडिया है। सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलो करने वाले हैं जो उन्हें एक बड़ा इंफ्लुएंसर बना देता है। इसी कारण कई बड़े ब्रांड उनके साथ कोलेब कर लेते हैं। इसके अलावा टीवी और रियलिटी शो के जरिए भी ऊर्फी जावेद अच्छी खासी कमाई कर लेती है।
उर्फी जावेद की कमाई (Urfi Javed Earning)
एक अनुमान के मुताबिक इन दो तरीके से वह हर महीने करीब 2 करोड रुपए कमा लेती है। इस तरह उनका डेली का इनकम ₹6.5 लाख का आता है। वही सालाना कमाई करीब 24 करोड़ की हो जाती है। ऊर्फी जावेद की मौजूदा नेटवर्थ करीब 172 करोड़ रुपए है । वह सीरियल के लिए हर एपिसोड का ₹40 हजार लेती है। दूसरी ओर गूगल सीईओ सुंदर पिचाई की बात करें तो 2022 में गूगल ने उन्हें 16 करोड़ की सैलरी दी थी। इस तरह देखें तो उर्फी जावेद उनसे करीब 1.5 गुना ज्यादा कमाई कर रही है।
ये भी पढ़ें- Saria Price Today: औंधे मुँह गिरा सरिया का दाम! मार्केट में दर्ज हुई भारी गिरावट, जानिए ताजा रेट?
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024