हिंदू-मुस्लिम पर बयान दे Urfi Javed ने मचाई खलबली, सोशल मीडिया पर मचा तहलका

बिग बॉस के ओटीटी (Bigg Bose OTT) प्लेटफॉर्म से निकलने के बाद ऊर्फी जावेद (Urfi Javed) सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई है। ऊर्फी जावेद हर दिन अपने कपड़ों और अपने बोल्ड अंदाज (Urfi Javed Bold Photos) के चलते सुर्खियों में छाई रहती हैं। वहीं अब उर्फी के बयान भी मीडिया में तहलका मचाने लगे है। हाल ही में ऊर्फी जावेद ने शादी (Urfi Javed On Marriage) को लेकर एक बड़ा बयान दिया था। वही अब उन्होंने एक नया बयान देकर हंगामा मचा दिया है। दरअसल यह हंगामा ऊर्फी जावेद के इंस्टाग्राम (Urfi Javed Instagram) स्टोरी के बाद मच रहा है।

फिर मचा ऊर्फी का बवाल

ऊर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक बड़ा स्टेटमेंट दिया है। इस स्टोरी में ऊर्फी जावेद ने लिखा कि- वह हर जाति और धर्म की है। ऊर्फी ने इंस्टाग्राम स्टोरी के कैप्शन में लिखा- अगर आप हिंदू होकर हिंदू से नफरत करते हैं, तो मैं हिंदू हूं… और अगर आप मुस्लिम होकर मुस्लिम से नफरत करते हैं, तो मैं मुस्लिम हूं… अगर आप किसी व्यक्ति को नीची जाति का समझते हैं तो मैं जन्म से ही दलित हूं।

whatsapp channel

google news

 

ऊर्फी जावेद ने अपनी स्टोरी में आगे लिखा- मैं ऐसी इंसान हूं, जिससे आप नफरत कर सकते हैं। वह आप ही हैं जो खुद को बदल सकते हैं। अपने दिमाग की शांति के लिए मैं जो भी हूं, वह हूं… और जैसी हूं वैसी ही रहूंगी… आप शांति के साथ रहिए और फिर अपनी ही नफरत में घुटते रहिए, मैं यही रहूंगी।

ट्रोलर्स को ऊर्फी का जवाब

दरअसल यह कहना गलत नहीं होगा कि ऊर्फी जावेद ने यह स्टेटमेंट अपने ट्रोलर्स के लिए लिखा है। ऊर्फी जावेद अपने बयानों, अपने कपड़ों को लेकर हमेशा सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का निशाना बनती रहती है। ऐसे में कई लोग उन्हें इस्लाम धर्म का वास्ता देते हैं, तो कई लोग उन्हें तमीज का पाठ पढ़ाते हैं।

याद दिला दे इससे पहले ऊर्फी जावेद ने ट्रोलर्स को लेकर कहा था कि- वह समुदाय की सभी महिलाओं को कंट्रोल करना चाहते हैं और यही वजह है कि मैं इस्लाम को नहीं मानती। मुझे ट्रोल करने की सबसे बड़ी वजह यही है कि मैं उस तरह का व्यवहार नहीं करती, जैसा वे लोग धर्म के हिसाब से मुझसे उम्मीद करते हैं।

Share on