UPSC Results 2020: UPSC मे बिहारियों का जलवा, शुभम टॉपर सहित टॉप-10 मे तीन बिहारी शामिल

यूपीएससी ने सिविल सर्विस परीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार 761 छात्रों का सेलेक्शन हुआ है। यूपीएससी 2020 के परिणाम मे बिहार के छात्रो का दबदबा रहा है। बिहार के शुभम गुप्ता देश भर मे प्रथम रैंक हासिल किया है। टॉप टेन मे बिहार के तीन छात्रो ने स्थान बनाया है। प्रवीण कुमार ने इस 7th रैंक हासिल किया है और सत्यम गांधी ने 10th रैंक हासिल किया है।

शुभम गुप्ता

प्राप्त जानकारी के मुताबिक यूपीएससी सिविल सेवा रिजल्ट में प्रथम रैंक हासिल करने वाले शुभम कुमार कटिहार के रहने वाले हैं। 7वां स्थान हासिल करने वाले प्रवीण कुमार जमुई के हैं जबकि सत्यम गांधी समस्तीपुर के हैं। यूपीएससी ने यह भी बताया कि टॉप 25 में 12 महिला है।

प्रवीण कुमार

अनिल, आशीष और ओमप्रकाश ने भी यूपीएससी के रिजल्ट में अपना जलवा दिखाया है। किशनगंज के अनिल कुमार ने 45वां रैंक हासिल किया है, तो वहीं पूर्णिया के अनिल मिश्रा को 52वां रैंक प्राप्त किया तो वहीं बेगूसराय के अनिल कुमार 226वां रैंक और पटना के ओम प्रकाश गुप्ता ने 339वां रैंक हासिल किया है। बता दें कि ओम प्रकाश गुप्ता ने बीपीएससी 64वीं के रिजल्ट में टॉप किया था।

उल्लेखनीय है कि यूपीएससी हर साल सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करता है। परीक्षा तीन चरणों में संपन्न होती है जिनमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं। इन परीक्षाओं के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) सहित कई अन्य सेवाओं के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता हैं। रैंक के आधार पर ही अभ्यर्थियों का काडर भी डिसाइड किया जाता है।

सीएम नीतीश ने दी बधाई-

रिजल्ट जारी होने के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने टॉपर शुभम कुमार को बधाई दी है। मुख्यमंत्री सचिवालय की तरफ से इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है।

Manish Kumar