Upcoming Bikes: अगले महीने आ रही है ये 2 दमदार मोटरसाइकिलें, जाने इनकी कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

Upcoming Bikes, Harley-Davidson X440 And Bajaj Triumph: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वह दोनों बाइक लांच होने जा रहे हैं, जिनका आप बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। बता दे यह दोनों प्रीमियम बाइक अगले महीने ही मार्केट में लांच की जाएगी। खास बात यह है कि यह दोनों धमाकेदार बाइक अगले महीने के पहले हफ्ते में ही लांच होंगी। ऐसे में हम आइये हम आपको इन धमाकेदार बाइक्स के बारे में डिटेल में बताते हैं, इनमें से एक बाइक हार्ले डेविडसन की Harley-Davidson X440 है, जबकि दूसरी बजाज कंपनी की Bajaj Triumph बाइक है।

HERO-HARLEY X440

हार्ले की Harley-Davidson X440 अगले महीने से मार्केट में धमाल मचाने वाली है। बता दे इस बाइक को Harley-Davidson और Hero Motocorp एक साथ मिलकर डेवलप कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे 3 जुलाई को मार्केट में लॉन्च किया जायेगा। हालांकि अब तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है।

शुरू हो चुकी है Harley-Davidson X440 की बुकिंग

बता दे कि Harley-Davidson X440 मोटरसाइकिल को लॉन्च जुलाई में किया जायेगा, लेकिन इसकी बुकिंग पहले ही शुरु की जा चुकी है। आप इसे 25,000 रुपये की टोकन मनी देकर बुक करा सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक Harley-Davidson X440 मोटरसाइकिल का प्रोडक्शन, बिक्री और सर्विस हीरो मोटोकॉर्प द्वारा की जाएगी।

BAJAJ-TRIUMPH बाइक

जुलाई में हार्ले के अलावा बजाज की भी एक बाइक आ रहा है। बता दे Bajaj Auto और Triumph Motorcycles मिलकर इस प्रीमियम बाइक को पेश करेंगे। दोनों कंपनी इतने समय के बाद आखिरकार अपनी साझेदारी की पहली मोटरसाइकिल को 5 जुलाई को भारत में लॉन्च करेंगी। बता दे इस बाइक को ट्रायम्फ के रूप में बैज किया जाएगा और भारत में बजाज द्वारा बनाया जाएगा।

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  Bajaj CNG Bike: 5 से 6 CNG मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है कंपनी,18 जून को होगी पहली बाइक की एंट्री

BAJAJ-TRIUMPH बाइक का इंजन

मालूम हो कि पहली बजाज-ट्रायम्फ मोटरसाइकिल को कंपनी की ओर से 350-400 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन से पॉवर के साथ पेश किया जायेगा। बता दे इसमें USD फ्रंट फोर्क्स, रियर में एक मोनोशॉक दिया जा रहा है। साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS मिलने की भी संभावना जताई जा रही है। जानकारों के मुताबिक ये मिडसाइज सेगमेंट में आ सकती है। हालांकि इसकी कीमत को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं किया गया है।

Share on